इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर कार्यलय पर घेराव
हरसिद्धी मंदिर के सामने एवं शेखर नगर उद्यान के पास वाली शराब की दुकान हटाये जाने की मांग

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर कार्यलय पर घेराव कर हरसिद्धी मंदिर के सामने एवं शेखर नगर उद्यान के पास वाली शराब की दुकान हटाये जाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन दौरान कार्यक्रम में शामिल मुस्लिम समुदाय ने कहा हरसिद्धि मंदिर हिंदुओं के आस्था का मंदिर है। शराब की दुकान तत्काल हटाईं जाए।
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में आज कलेक्टर कार्यलय पर हरसिद्धि मंदिर के सामने स्थित शराब की दुकान एवं अवैध आहाता हटाए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर श्री आशीष सिंह जी के नाम एक ज्ञापन एसडीएम श्री गोपाल वर्मा जी को दिया दौरान कार्यक्रम में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा हे कि हरसिद्धि मंदिर ऐतिहासिक मंदिर है और हिंदुओं के आस्था का मंदिर है शराब की दुकान एवं अवैध आहाता हरसिद्धि मंदिर के सामने से तत्काल हटाए जाए।*
शहर कांग्रेस द्वारा दिये गए ज्ञापन में कहा हैं कि हरसिद्धी मंदिर के सामने ही वही पंढरीनाथ चौराहे पर भी कई मंदिर है साथ ही पास में चन्द्रप्रभाष शेखर उद्यान भी है नियम अनुसार किसी भी धार्मिक स्थल से शराब की दुकान की दूरी का नियम है मगर शराब की दुकान का नियम का उल्लंघन करते हुये पिछले कई सालों से यहां शराब की दुकान मंदिरों के सामने आसपास चलाई जा रही है प्रशासन को यह दुकान हटाई जाने को लेकर कई बार ज्ञापन दिये जा चुके है। मगर फिर भी शराब की दुकान नही हटाई जा रही है। आम नागरिकों एवं हरसिद्धी मंदिर एवं पंढरीनाथ मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं ने सोचा था कि 1 अप्रेल से शराब की दुकान हट जायेगी मगर विरोध के बावजूद भी शराब की दुकान नही हटाई गई वही शराब की दुकान के नजदीक ही चन्द्रप्रभाष शेखर उद्यान है आगे पीछे कई खाली मैदान है जहां शराबी खुलेआम शराब पीते है और रात मे उद्यान में शराब पीने वाले व अपराधियों का जमघट लगा रहता है पीने वाली सामग्री वही छोड़ जाते है हरसिद्धी मंदिर के सामने एवं पंढरीनाथ मंदिरों के पास जो शराब की दुकान एवं अवैध आहाता है तत्काल हटाई जायें।*
कार्यक्रम में मुख्य रुप से इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद बागड़ी दानिश खान पप्पू यादव जितेंद्र पाटिल कमर अली यशपाल गेहलोत संजय शुक्ला बाबू खां उजेर खान गोलू खान रेहान खान सचिन पंवार रईस राठौर अब्दुल रज्जाक राजा खान रविकांत सैनी लक्ष्मण खत्री सुनील सिंह अवधिया विनोद वर्मा इदरीस कुरैशी मंडोरा कश्यप आदि उपस्थित थें।
ज्ञापन का वाचन दानिश खान ने किया कार्यक्रम का संचालन यशपाल गेहलोत ने किया अंत में आभार संजय शुक्ला ने माना