बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर जारी किये निर्देश, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर निर्देशित किया

बड़वानी। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा निर्वाचन की घोषणा की जा चुकी हैं चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने, आशांकित हिंसा रोकने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर निर्देशित किया है किः-

-लोकसभा आम चुनाव के अंतर्गत मतदान दिनांक से युक्त समय पूर्व सीमाओं को सील कर सघन जांच कराई जावे। इस हेतु विशेष रूप से अंतर राज्य सीमाओं पर आवश्यकतानुसार चेक पोस्ट कराई जाये।

– विधानसभा क्षेत्र में संवेदनशीलता का आंकजन कर पुलिस बल का वितरण किया जाये। इस कार्य हेतु विगत पंचायत/विधानसभा/लोकसभा निर्वाचन में हुई हिंसा तथा ग्राम में पार्टी बंदी तथा स्थानीय विवादों को ध्यान में रखा जाये।

– जिले में प्रदेश के अन्य जिलों से आने वाले वाहनों की सघन जांच की जाये, बस स्टेण्ड, धर्मशाला तथा होटलो पर आने वाले मुसाफिरों की आमद जांच की जाये। सघन जांच में अवैध अस्त्र-शस्त्रों के संग्रहण का विशेष रूप से ध्यान रखा जाये।

– अपराध प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस का मोमेंट अधिकतम रखा जाये तथा आपराधिक समूह के मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जाकर सघन जांच कराई जाये।

– निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए शस्त्र/अस्त्र प्रतिशत जमा कराये जाये, शस्त्र/अस्त्र लेकर चलने वालों पर सख्त पाबंदी रखी जाये। नियत अवधि के पश्चात् शस्त्र जमा न करने वाले शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही त्वरित गति से की जाये।

– अतिविशिष्ट व्यक्तियों के आगमन पर आयोजित सभाओं के वर्गीकरण अनुसार सुरक्षा व्यवस्था रखी जाये।

– असामाजिक तत्व तथा अपराधिक व्यक्तियों के विरूद्ध अधिकतम संख्या में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु प्रकरण संबंधित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को भेजे जाये।

– अवैध शस्त्रों तथा अवैध शराब की जब्ती की कार्यवाही की जावे।

– सम्पत्ति विरूपण एवं कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये।

– जमानत पर छूटे व्यक्तियों, हिस्ट्रीशीटर बदमाश तथा निगरानी शुदा बदमाशों पर सतत् नजर रखी जाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावे।

– जिन व्यक्तियों के विरूद्ध निर्वाचन अपराध पूर्व में कायम हुए है उनके विरूद्ध उचित कार्यवाही की जाये एवं उन पर निगरानी रखी जाये।

-कन्ट्रोल रूम को सक्रिय रखा जाये ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान बेहतर तरीके से होता रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!