हंसदास मठ पर लक्ष्मीनारायण महायज्ञमें 21 विद्वान समर्पित कर रहे आहुतियां

हंसदास मठ पर लक्ष्मीनारायण महायज्ञमें 21 विद्वान समर्पित कर रहे आहुतियां
इंदौर । एयरपोर्ट रोड, पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर नूतन मंदिर के 9वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मठ के महामंडलेश्वर श्रीमहंत रामचरणदास महाराज के सानिध्य में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं हनुमान कथा महोत्सव का दिव्य आयोजन जारी है। यज्ञाचार्य पं. विवेक शास्त्री के निर्देशन में चल रहे महायज्ञ में गोपाल सहस्त्रनाम एवं श्रीसूक्त से प्रतिदिन 21 विद्वान एवं 5 यजमान युगल राष्ट्र में जन कल्याण, विश्व शांति एवं सदभाव की कामना से आहुतियां समर्पित कर रहे हैं।
मठ के महामंडलेश्वर पं. पवनदास महाराज ने बताया कि महायज्ञ में महंत विजयरामदास, अमितदास, यजत्रदास, तिलक बाबा, चंदनदास त्यागी सहित अनेक संत, महंत भी उपस्थित रहे। महायज्ञ में विष्णु सूक्त, पुरुष सूक्त एवं श्री सूक्त से आहुतियां समर्पित की गई। हनुमान प्राकट्य उत्सव पर आयोजित इस महायज्ञ में सैकड़ों भक्तों ने मठ पर विराजित देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना भी की। सोमवार को लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ हंसपीठाधीश्वर श्रीमहंत स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में हुआ। महायज्ञ में 12 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह साढ़े 8 से दोपहर 1 बजे आहुतियां समर्पित की जाएंगी। उधर, आचार्य पं. विवेक शास्त्री के श्रीमुख से मठ पर हनुमान कथा का आयोजन भी प्रतिदिन सांय 4 से 7 बजे तक हो रहा है। आज व्यासपीठ का पूजन अनंत योगेन्द्र महंत, राजेन्द्र वर्मा, विनोद जोशी, श्रीमती वर्षा शर्मा, मनोहरदास सोमानी, प्रवीण सोनी आदि ने किया। हनुमान जयंती पर 12 अप्रैल को सांय 7 बजे भक्तों को अभिमंत्रित कवच का वितरण भी किया जाएगा। हनुमान जयंती पर मठ पर भंडारा भी सांय 7 बजे से प्रारंभ होगा।