इंदौरधर्म-ज्योतिष

ब्रह्मोत्सव रथ यात्रा महोत्सव 2025ब्रह्मोत्सव रथ यात्रा महोत्सव 7 जनवरी से


7जनवरी को पुष्कर्णी में नौका विहार
8 जनवरी को सजेगा मनोहरी पुष्प बंगला
9 जनवरी को गोदा रंगनाथ बाना कल्याण उत्सव एवं रथ यात्रा
10जनवरी को होगा चक्र स्नान

इंदौर ।श्री पद्मावती वेंकटेश देवस्थानम् विद्या पैलेस कॉलोनी एयरोडृम रोड पर परम पूजनीय 1008 रामानुजाचार्य स्वामी जी श्री केशवाचार्य जी महाराज( बालक स्वामी जी) एवं परम पूजनीय युवराज स्वामी श्री यतींद्रचार्य जी के पावन सानिध्य में 19वां ब्रह्मोत्सव 7 जनवरी 2025 मंगलवार से प्रारंभ होगा। इसमें पुष्प बंगला ,नौका विहार सहित रथ यात्रा का आयोजन होगा।
मंदिर समिति के हरिकिशन साबू दिनेश अग्रवाल मनोहर सोनी ने बताया कि 7 जनवरी को रामानुज स्वामी जी के महाभिषेक के साथ उत्सव की शुरुआत होगी अभिषेक प्रातः 8:30 बजे से प्रारंभ होगा 11:00 बजे से हरिकिशन साबू के भजनों की शुभ मधुर धुन के साथ शेषवाहन पर रामानुज स्वामी जी की सवारी मंदिर परिसर में परिक्रमित होगी। साथ ही भगवान श्री वेंकटेश बालाजी के अनुपम श्रृंगार दर्शन निज मंदिर में होंगे।

पुष्कर्णी में नौका विहार
मंदिर समिति के नितिन तापड़िया एवं गिरीश कश्यप ने बताया कि 7 जनवरी को पुष्कर्णी में होने वाले नौका विहार में भगवान वेंकटेश बालाजी श्रीदेवी भू देवी संग नौका विहार करते हुए दिखाई देंगे ।नौका विहार की यह छठा अनुपम होगी। इस अवसर पर भजन सम्राट भोपू जी के भजनों की अनुपम प्रस्तुतियां होगी नौका विहार सायंकाल 7 बजे से प्रारंभ होगा।

8 जनवरी को सजेगा पुष्प बंगला
मंदिर समिति के कैलाश जोशी ने बताया कि 8 जनवरी बुधवार को प्रातः सत्र में श्री पद्मावती जी का अभिषेक होगा व सुबह 10:00 बजे हनुमंत वाहन पर भगवान वेंकटेश बालाजी की सवारी मंदिर परिसर में भक्तों के बीच भजनों के साथ परिक्रमित होगी साइन कल 7:00 से भगवान वेंकटेश बालाजी के दर्शन भव्य एवं दिव्य पुष्प बंगले में होंगे इस दौरान भजन गायक राम हुरकट भजनों की प्रस्तुति देंगे।

9 जनवरी को सायंकाल रथ यात्रा प्रातः गोदा रंगनाथ भगवान का बाना एवं विवाह उत्सव
मंदिर समिति के भगवानदास हेड़ा एवं सरल हेड़ा ने बताया कि बैंड बाजो एवं आतिशबाजी के साथ मंदिर परिसर से गोदा रंगनाथ भगवान का बाना 9 जनवरी को प्रातः विद्या पैलेस मे निकलेगा जिसमें बड़ी संख्या में भक्त बाराती बनकर शामिल होंगे एवं भगवान का विवाह उत्सव धूमधाम से संपन्न होगा। शाम 5:00 बजे भगवान की रथ यात्रा निकलेगी जिसमें भगवान श्री वेंकटेश बालाजी भू देवी श्री देवी संग रथ में आरुढ हो भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण करेंगे।
10 जनवरी को चक्र स्नान
मंदिर समिति ने बताया कि 10 जनवरी को उत्सव का समापन चक्र स्नान एवं 108 कलशो से भगवान वेंकटेश के अभिषेक के साथ होगा साथ ही स्वामी जी श्री केशवाचार्य जी महाराज के आशीर्वचन होंगे।
मंदिर समिति के बंशीधर जी सोमानी, नारायण मालानी, राजा लड्ढा, दिनेश शारदा ,कैलाश जोशी, सोयल साबू ,पदमा सोनी, सुभद्रा बाई साबू ,रामकृष्ण साबू , मोहित कश्यप ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उत्सव में भाग लेकर पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!