रमेशजी की पुण्य स्मृति में वैश्य महासम्मेलन द्वारा द्वाराआज आस्था वृद्धाश्रम पर नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर
जाने-माने नेत्र एवं दंत रोग विशेषज्ञों की टीमों द्वारा बुजुर्गों के लिए विशेष शिविर – पहली बार दंत चिकित्सा के सभी उपकरण लगाएंगे

रमेशजी की पुण्य स्मृति में वैश्य महासम्मेलन द्वारा द्वाराआज आस्था वृद्धाश्रम पर नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर
जाने-माने नेत्र एवं दंत रोग विशेषज्ञों की टीमों द्वारा बुजुर्गों के लिए विशेष शिविर – पहली बार दंत चिकित्सा के सभी उपकरण लगाएंगे
इंदौर। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक एवं मध्यप्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रेरणा स्रोत, ब्रह्मलीन वरिष्ठ समाजसेवी रमेशचंद्र अग्रवाल की आठवीं पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में म.प्र. वैश्य महासम्मेलन द्वारा सोमवार, 7 अप्रैल को सुबह 9 से 12 बजे तक परदेशीपुरा स्थित आस्था वृद्धजन सेवा आश्रम, समाज कल्याण परिसर पर समाजसेवी एवं वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष दिनेश मित्तल (मित्तल अप्लायंसेज) के सहयोग से वृद्धजनों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण, मोतियाबिंद चिकित्सा, ऑपरेशन, चश्मा एवं औषधि वितरण शिविर के साथ ही दंत चिकित्सा के लिए भी मरीजों का परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा। यह पहला ऐसा शिविर होगा, जिसमें दंत चिकित्सा से जुड़ी सभी बीमारियों के लिए आवश्यक उपकरण भी इस शिविर में उपलब्ध रहेंगे। डॉ. नितिन अग्रवाल और उनकी टीम इस शिविर में अपनी सेवाएं देंगी।
संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद बागड़ी, कार्यक्रम प्रमुख दिनेश मित्तल, शिविर संयोजक राजेश इंजीनियर एवं संगठन के जिला अध्यक्ष धीरज खंडेलवाल ने बताया कि शिविर में प्रदेश के प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ओपी अग्रवाल, डॉ. रोहित अग्रवाल, डॉ. पलक अग्रवाल, डॉ. श्वेता गुप्ता द्वारा आंखों की जांच, आंखों के नंबर, पर्दे (रेटिना) की जांच के बाद चयनित मरीजों के मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन भी किए जाएंगे। इस शिविर में वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिन अग्रवाल बुजुर्ग मरीजों के दांतों का परीक्षण एवं उपचार भी करेंगे। बुजुर्गों के उपचार के लिए शिविर स्थल पर सभी आवश्यक उपकरण भी रखे जाएंगे, जिनकी मदद से दांतों के एक्सरे, केवेटी फीलिंग, स्केलिंग एवं इरेक्शन (दांत निकालने) जैसे उपचार भी शिविर स्थल पर ही संभव हो सकेंगे। शिविर में नंदानगर अग्रवाल सांस्कृतिक संगठन के अजय मित्तल, सोनू अग्रवाल एवं सत्यप्रकाश अग्रवाल की टीम विभिन्न व्यवस्थाएं संभालेंगी। शिविर में वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, राजेश गर्ग (केटी), विष्णु बिंदल, अविनाश ओएस्टर सहित अनेक विशिष्ट अतिथि भी शामिल होंगे। शिविर में आने वाले वृद्धजनों को आवश्यक खाद्य सामग्री एवं नित्य उपयोगी सामान के साथ ही चिकित्सकों के परामर्श पर आवश्यक दवाइयां भी भेंट की जाएगी।