इंदौर

इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव को बनाएंगे सफल

इंदौर प्रेस क्लब पहुंचे छात्र-छात्राओं ने लिया संकल्प

इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव को बनाएंगे सफल

इंदौर प्रेस क्लब पहुंचे छात्र-छात्राओं ने लिया संकल्प

इंदौर।  इंदौर प्रेस क्लब पहुंचे छात्र-छात्राओं ने यह संकल्प व्यक्त किया कि 7 से 9 अप्रैल तक इंदौर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित मीडिया कॉन्क्लेव को सफल बनाएंगे। प्रेस क्लब पुस्तकालय में हुई बैठक में अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने इन छात्र-छात्राओं को 7, 8 और 9 अप्रैल को होने वाले इस प्रतिष्ठा प्रसंग की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न सत्रों में पत्रकारिता, फोटोग्राफी और साहित्य जगत से जुड़ी प्रमुख हस्तियां मार्गदर्शन देने आ रही हैं। छात्र-छात्राओं ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सभी सत्र हमारे लिए उपयोगी होंगे। बैठक में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की पत्रकारिता और जनसंचार अध्ययनशाला, सेज यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता विभाग और न्यू गवर्नमेंट लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राएं और कार्यकारिणी सदस्य विपिन नीमा, शैलेष पाठक, मुकेश तिवारी, कमलेश सेन, डॉ. अर्पण जैन, सुश्री ग्रीष्मा त्रिवेदी, आस्था तिवारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शहर के साहित्यिक, सांस्कृतिक, स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक भी इस मीडिया कॉन्क्लेव को लेकर हुई थी, जिसमें इसे सफल बनाने और हरसंभव सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया गया था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!