विविध

इंदौर में आभूषणों का नया दौर डीसी ज्वैलर्स- शहर में चमकेगा नया सितारा

रतलाम की 104 वर्ष की विरासत अब इंदौर में · यशवंत निवास रोड, एक्सिस बैंक के पास होगा शोरूम का भव्य उद्घाटन

इंदौर में आभूषणों का नया दौर डीसी ज्वैलर्स- शहर में चमकेगा नया सितारा

· रतलाम की 104 वर्ष की विरासत अब इंदौर में·

यशवंत निवास रोड, एक्सिस बैंक के पास होगा शोरूम का भव्य उद्घाटन

· डीसी ज्वैलर्स के साथ आभूषणों के नए दौर में कदम रखेगा इंदौर

इंदौर। भारतीय समाज में आभूषण न केवल साज-सज्जा का प्रतीक हैं, बल्कि लोगों का इससे गहरा भावनात्मक जुड़ाव भी होता है। इस अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए शुद्धता, पारदर्शिता और बेजोड़ कारीगरी की मिसाल रतलाम के डीसी ज्वैलर्स अब इंदौरवासियों के लिए भी अपनी 104 साल की विरासत लेकर आ रहे हैं। डीसी ज्वैलर्स का शुभारंभ श्रीमती मंजू कटारिया के हाथों बुधवार 2 अप्रैल 2025 को एक्सिस बैंक के पास यशवंत निवास रोड पर होगा।यह नया शोरूम आभूषण प्रेमियों को परंपरा और आधुनिकता का अद्भुत अनुभव प्रदान करेगा। समारोह को यादगार बनाने के लिए और अपनी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए उद्घाटन के दौरान बटुक ब्राह्मणों द्वारा वेद मंत्रोच्चारण किया जाएगा।

लॉन्च के अवसर पर डीसी ज्वैलर्स के डायरेक्टर श्री विकास कटारिया ने कहा, “1920 में श्री धूलचंद जी कटारिया द्वारा स्थापित डीसी ज्वेलर्स ने पिछले 104 वर्षों में जिस विश्वास, उत्कृष्टता और रचनात्मकता की मिसाल कायम की है, उसी को अब इंदौर के दिलों तक पहुंचाया जा रहा है। हम इंदौर में अपने नए शोरूम के उद्घाटन को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं! हमारा यह नया शोरूम परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम है। डीसी ज्वैलर्स रतलाम में अपनी लेटेस्ट डिजाइन और क्रिऐटिवटी के लिए प्रसिद्ध है। हमारे कैरेट मीटर से सोने की शुद्धता की सटीक जांच होती है, और मूल्य निर्धारण केवल शुद्ध सोने के वजन पर आधारित होता है।”

डीसी ज्वैलर्स के डायरेक्टर श्री गौरव कटारिया ने बताया कि, “डीसी ज्वेलर्स सिर्फ गहनों का नाम नहीं, एक विरासत है जिसे हर पीढ़ी ने सराहा है। स्वर्ण नगरी रतलाम के इस ब्रांड की खास पहचान उसकी डिज़ाइनर और क्रिएटिव ज्वेलरी में है, जहाँ मेहमानों के लिए रानी सा कलेक्शन, राजवाड़ा कलेक्शन, ऐन्शन्ट कलेक्शन, एमएस धोनी कलेक्शन, मेंस कलेक्शन, डायमंड एण्ड डायमंडपोल्की कलेक्शन, ब्राइडल एंटीक कलेक्शन और जेम्स कलेक्शन की वाइड रेंज मौजूद है। डीसी ज्वैलर्स अपने सभी सम्माननीय ग्राहकों, इंदौरवासियों और आभूषण प्रेमियों को नए शोरूम के भव्य उद्घाटन में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है। यह अवसर न केवल एक ऐतिहासिक विरासत का विस्तार होगा, बल्कि ग्राहकों को पारंपरिक और आधुनिक आभूषणों की अनूठी दुनिया से रूबरू कराने का भी एक सुनहरा अवसर होगा।”

डीसी ज्वैलर्स के बिजनेस हेड मोहित कुमार सोनी ने बताया कि, “डीसी ज्वैलर्स इंदौर के साथ आभूषणों के नए दौर में कदम रख रहा है, हम प्रयास करेंगे कि हरएक ग्राहक को एक विशिष्ट अनुभव मिले; उन्हें प्रीमियम और यूनीक ज्वेलरी खरीदने का गर्व हो। हम संभवतः भारत में पहली बार गोल्ड और डायमंड दोनों पर अपग्रेड पॉलिसी लेकर आ रहे हैं जहां हमारे ग्राहक अपनी पुरानी कीमत का बेहतर से बेहतर दाम पा कर उन्हें गोल्ड एवं डायमंड में अपग्रेड करा सकते हैं। ग्राहकों के हित में ऐसी कई सारी पॉलिसीज़ के साथ डीसी ज्वैलर्स इंदौर में अपने नए शोरूम का भव्य उद्घाटन करने जा रहे हैं।”

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!