बड़वानी; अंत्योदय अन्न योजना का कार्ड होने के उपरांत भी नही मिल रहा 35 किलो राशन

बड़वानी
मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने सुशासन के तहत 60 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर उसे आगामी कार्य योजना में सम्मलित करने के भी निर्देश निर्माण एजेंसियो के पदाधिकारियो को दिये।
जनसुनवाइ्र में खेतिया नगर निवासी श्रीमती मकड़ीबाई पिता चुड़ामन ने आवेदन देकर बताया कि उनका अन्त्योदय योजना के तहत राशन कार्ड बना हुआ है। परन्तु उन्हे योजना के तहत 35 किलो राशन नही मिलता बल्कि मात्र 5 किलो राशन ही मिलता है। अतः उन्हे पात्रतानुसार राशन दिलवाया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने खाद्य विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि उक्त महिला के कार्ड की जांच कर पात्रतानुसार राशन दिलवाया जाये।
दिलवाई जाये आर्थिक सहायता राशि
जनसुनवाई में ग्राम बालसमुद निवासी श्रीमती रेवाबाई ने आवेदन देकर बताया कि उनके जीवन का एकमात्र सहारा उनका पुत्र था, परन्तु उसकी भी मृत्यु 25 अगस्त 2022 को हो गई है। पुत्र उनके परिवार का कमाउ सदस्य था परन्तु उसकी मृत्यु के बाद उन्हे अभी तक राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना की राशि नही प्राप्त हुई है। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जनपद पंचायत राजपुर के सीईओ को प्रकरण भेजकर निराकरण करने के निर्देश दिये।
दिलवाया जाये वेतन
जनसुनवाई में बड़वानी नगर के बालाजी हास्पिटल में कार्यरत कर्मियों ने उपस्थित होकर सामूहिक रूप से आवेदन देकर बताया कि वे जीएनएम के पद पर शहर के श्री बालाजी हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पर कार्य करती है। उक्त 01 दिसम्बर 2022 को उक्त हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर बंद कर दिया गया है। तथा उन्हे हास्पिटल के डॉक्टर्स एवं मैनेजमेंट द्वारा उनके दो माह के वेतन का भुगतान नही किया गया है। जब वे अपना वेतन मांगने अस्पताल पदाधिकारियों के पास गये तो कहा कि अभी हमारे पास पैसे नही है, जब आयेंगे तब दे देंगे। परन्तु उन्हे तो अभी पैसों की आवश्यकता है अतः उनका वेतन दिलवाया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिला श्रम पदाधिकारी को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
उचित मूल्य दुकान का पुनः करवाये जाये आवंटन
जनसुनवाई में ग्राम मेहगांव डेब के मां संतोषी स्व सहायता समूह के अध्यक्ष एवं सचिव ने आवेदन देकर बताया कि उनके ग्राम में बिना विज्ञप्ति का प्रकाशन कराये। मां अंबिका स्व-सहायता समूह को उचित मूल्य दुकान संचालन का अधिकार दे दिया गया है। उक्त समूह अस्तित्व में 09 दिसम्बर 2022 को आया तथा दुकान आवंटन की कार्यवाही 07 दिसम्बर 2022 को ही कर दी गई जो कि न्यायोचित नही है। अतः उक्त समूह के उचित मूल्य दुकान के आवंटन को निरस्त किया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि वे प्रकरण में जांचकर उन्हे रिपोर्ट प्रस्तुत करे। और अगर नियम विरूद्ध दुकान का आवंटन किया गया है तो उस पर की नियमानुसार कार्यवाही करे।
दिलवाई जाये वृद्धावस्था पेंशन
जनसुनवाई में ग्राम सजवानीखम निवासी श्री जुवारसिंग पिता धवलिया ने आवेदन देकर बताया कि उनकी आयु 70 वर्ष की हो गई है। परन्तु उन्हे अभी तक ग्राम के सचिव द्वारा वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नही दिया जा रहा है। अतः उन्हे वृद्धावस्था पेंशन दिलवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने जनपद पंचायत बड़वानी के सीईओ को निर्देशित किया कि उक्त बुजुर्ग अगर दस्तावेज साथ लाये है तो यही से उनका पेंशन प्रकरण बनाया जाये।
जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुनकर निराकरण करते हुए कलेक्टर श्री वर्मा।