
लीनेस क्लब विजेता इंदौर का होली मिलन समारोह सम्पन्न
– एक नए अंदाज में महिलाए सजधज कर आई
– सभी महिलाओं दिया प्रजेंटशन
-इंदौर।लीनेस क्लब विजेता का होली मिलन समारोह एवं टपोरीसम्पन्न हुआ क्लब संस्थिपिका रचना गुप्ता ने बताया की एम जी रोड़ स्थित ज्ञानी के ढाबे में उक्त आयोजन सम्पन्न हुआ।
क्लब की महोलाओं ने रजिया सुलतान, जैकी श्राफ्, अनिल कपूर, जितेंद्र, धर्मेंद्र, देवानंद तो कोई रेखा, हेमा मालिनी, श्रीदेवी, ओर शबाना आजमी का अभिनय कर रहीं थी। कलाकारों की फिल्म के डायलाग बोल कर क्लब की माहिलाओं को लुभाने का प्रयास कर रही थी। विजेताओं को क्लब की ओर आकर्षक पुरष्कार प्रदान की गए।
स्वागत इत्र, केसर चन्दन मोतियों की मालाओं से किया गया। दीप्ति बक्षी, निकिता नाहटा,रंजना सराफ, रीना गुप्ता एवं बेला, रीना गुप्ता ने सभी सदस्याओं का आभार माना।