पश्चिम क्षेत्र मे सन् 1964-65 में निकलती रंगपंचमी पर रंगारंग गेर

पश्चिम क्षेत्र मे सन् 1964-65 में निकलती रंगपंचमी पर रंगा रंग गेर
रंगारंग बाना तथा त्रिवेणी कॉर्नर की गैर समिति
इंदौर। पश्चिम क्षेत्र मे सन् 1964-65 में निकलती रंगपंचमी पर रंगा रंगगेर मूर्लीधर् गर्ग, डायरेक्ट्टर ने बताया की सन् 1964 -65 शहर के पश्चिम क्षेत्र में विशल गेर निकलती थी। अनाज मंडी से बेल गाड़ी, लोहर पट्टी से खाली ड्रम एवं पानी की व्यवस्था निगम की ओर हो जाती थी। रंग की व्यवस्था धान मंडी से हो जाती थी वही गैर में सैकड़ो लोग शामिल हुआ करते थे। गैर में विशेष रूप से किन्नर समाज बंधु, टाट के सूट पहने दूल्हा जो गाधे बैठ कर निकलता था तो वही गधेे को गुलाब जामुन खीलया जाता था। गैर में अंग्रेजी लोग भी विभिन्न वेश भूषा में शामिल हुआ करते थे। गैर संगम नगर से निकल कर मल्हार गंज, लोहार पट्टी, टोरी कार्नर, एम जी रोड़, खजूरी बाजार, राजबाड़ा बड़ा सराफा, छोटा सराफा, सितला माता बाजार नलिया बाखल होते हुए संमग् कार्नर पर सम्पन्न हो जाती थी। राम गर्ग ने बताया की अगले वर्ष से इस परम्परा एवं बेभव को लाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके लिए सभी लोगो का जन सहायोग लिए जाएगा।