इंदौरधर्म-ज्योतिष

माहेश्वरी समाज की परंपरागत फाग यात्रा गुमाश्ता नगर से, अनेक आकर्षण शामिल रहेंगे

राधाकृष्ण के फाग गीतों पर  रंग-गुलाल एवं फूलों की वर्षा

माहेश्वरी समाज की परंपरागत फाग यात्रा गुमाश्ता नगर से, अनेक आकर्षण शामिल रहेंगे

संस्था माहेश्वरी कुटुम्ब की मेजबानी में सांसद, विधायक और महापौर सहित अनेक समाजबंधु सपरिवार आएंगे

इंदौर।  संस्था माहेश्वरी कुटुम्ब के तत्वावधान में माहेश्वरी समाज के युगल, स्नेहीजनों एवं परिवारजनों सहित परंपरागत फाग यात्रा रविवार, 16 मार्च को सांय 5 बजे से गुमाश्ता नगर स्थित मुकुट मांगलिक भवन से प्रारंभ होकर नरेन्द्र तिवारी मार्ग, उषानगर, रणजीत हनुमान, स्कीम 71, गुमाश्ता नगर होते हुए पुनः मुकुट मांगलिक भवन पहुंचेगी। यात्रा में सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित शहर के लगभग सभी क्षेत्रों के माहेश्वरी बंधु, आदिवासी लोक नर्तक, फूलों की वर्षा करने वाली तोपगाड़ी, मांदल की थाप पर नृत्य करने वाले भगोरिया के आदिवासी दल, ऊंट गाड़ी के अलावा भजन एवं गरबा मंडल भी शामिल रहेंगे। इस दौरान, माहेश्वरी दम्पति पूरी मस्ती के साथ अलग-अलग वेशभूषा में फाग गीतों पर नाचते-गाते हुए शामिल होंगे।

          माहेश्वरी कुटुम्ब के प्रमुख संस्थापक प्रकाश-शारदा अजमेरा ने बताया कि माहेश्वरी समाज के युगलों की यह परंपरागत फाग यात्रा बाने की शक्ल में रविवार को राधाकृष्ण के फाग गीतों पर  रंग-गुलाल एवं फूलों की वर्षा करते हुए संपन्न होगी। तोप से फूलों एवं गुलाल की वर्षा के बीच यह यात्रा पूरे क्षेत्र में नागरिकों का अभिवादन करते हुए अनेक आकर्षणों के साथ पुनः मुकुट मांगलिक भवन पहुंचेगी। कार्यक्रम की दिव्यता को देखते हुए संचालन समिति का गठन किया गया है, जिसमें मनोज छापरवाल, पुष्प माहेश्वरी, श्रीमोहन सोमानी, श्याम भांगड़िया, रूपेश भूतड़ा, आशीष बाहेती एवं गोपाल राठी सहित अनेक समाजबंधु शामिल किए गए हैं। इसके पूर्व शहर के विभिन्न अंचलों से समाजबंधु अपरान्ह 4 बजे से मुकुट मांगलिक भवन पहुंचना शुरू हो जाएंगे, जहां स्वल्पाहार के पश्चात इस रंगारंग बाने का शुभारंभ होगा। बाने में अनेक समाजबंधु देवी-देवताओं, फकीर, राजा एवं अन्य स्वांग रचकर अनूठी वेशभूषा में शामिल होंगे। आज सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़, महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं भाजपा के नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित अनेक विशिष्ट मेहमानों को भी यात्रा का न्यौता दिया गया। यात्रा का समापन पुनः मुकुट मांगलिक भवन पर होगा, जहां शहर के प्रमुख राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य विशिष्ट अतिथि भी शामिल होंगे। पिछले कई वर्षों से निकल रही इस फाग यात्रा के प्रति समाजबंधुओं में जबर्दस्त आकर्षण देखने को मिल रहा है।  यात्रा एवं महोत्सव की जोरदार तैयारियां पूरी हो चुकी है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!