अग्रवाल समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न
अग्रवाल समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न
-मनोरजन खेल में हर वर्ग ने लिया भाग
इंदौर। होली का महापर्व पर अग्रवाल ने परिवार सहित मनाया रंगा रंग होली का त्योहार।
बाबाश्री परमार्थिक ट्रस्ट एवं संस्था अग्र मिलन कपल्स ग्रुप द्वारा एयर पोर्ट रोड़ स्थित बाबाश्री रिसॉर्ट पर होली का रंगारंग होली का पर्व मनाया गया।
संस्था के सीता जागदिश गोयल, तृप्ति अरुण गोयल ने बताया की कार्यक्रम का शुभारम्भा स्वामी चेतन स्वरूप महराज, राजानंद महाराज ने किया।
कौन रंग फागुन रंगे, रंगता कौन वसंत,प्रेम रंग फागुन रंगे, प्रीत कुसुंभ वसंत*।”अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार। हँसी, ठिठोली , पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार के साथ, मनोरजक खेलों का आनन्द लिया। सात से बारह वर्ष के बाच्चों के म्युजिकल खेल, कपल्स के पिचकारी से दोड़ कर पानी भरना, वहीं पत्नी द्वारा पति को चेहरे पर तीन मिनट में डिजाइन में गुलाल लगाना आदि खेल खेलें गाएँ। अंत में विजेताओं को पुरस्कार अतिथियों ने प्रदान किए।
इस अवसर पर विष्णु बिंदल, अरविंद बागड़ी, पूर्व पार्षद दीपक (टीनू ) जैन गोविंद सिंघल, संतोष गोयल, दिनेश बंसल, पुष्पा गुप्ता, नारायण अग्रवाल, गोपाल गोयल, प्रमोद बिंदल, प्रयोग गर्ग , आरती अरुण, गोयल, सीमा उमेश अग्रवाल, राधा राजेन्द्र अग्रवाल,नितिन अग्रवाल सहित अनेक संस्थाओ के पदाधिकारी उपस्थित थे।