बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी। महाविद्यालयीन छात्रों ने पोस्टर बनाकर दिया मतदान का संदेश

बड़वानी। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, बड़वानी में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 राहुल फटिंग के निर्देषन में तथा स्विप के नोडल अधिकारी श्री जगदीश गोमे एवं संस्था के प्राचार्य श्री टीएल ठाकुर के मार्गदर्शन में स्विप गतिविधि के अन्तर्गत संस्था के छात्रों द्वारा पोस्टर के माध्यम से 17 नवंबर को मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में यूवाओं को शत् प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष श्री प्रदीप राठौर, श्री राकेष चौबे, श्रीमती भूमिका पाटीदार, तरूणा पाचूरेकर, दिनेश डावर, संजय परमार एवं अनुराग जोशी उपस्थित थे।