चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में विद्याधाम पर आज से सग्रहमख शतचंडी महायज्ञ
ललिता पंचमी, महाअष्टमी एवं रामनवमीं पर होंगे विशेष अनुष्ठान

इंदौर, । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर चैत्र नवरात्रि के अवसर पर 9 से 17 अप्रैल तक नवरात्रि महोत्सव का आयोजन होगा, जिसका शुभारंभ गुड़ी पड़वा, नव संवत्सर पर 9 अप्रैल को सुबह ध्वज पूजन, घट स्थापना, पंचांग कर्म एवं रामचरित्र मानस के नवान्ह पारायण के साथ आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में होगा।
आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, यदुनंदन माहेश्वरी एवं पं. दिनेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान शनिवार, 13 अप्रैल को ललिता पंचमी एवं मंगलवार, 16 अप्रैल को महाअष्टमी और बुधवार, 17 अप्रैल को श्रीराम नवमीं पर श्री सग्रहमख शतचंडी महायज्ञ में विशेष आहुतियां प्रदान की जाएंगी। महायज्ञ का शुभारंभ 10 अप्रैल को अग्नि स्थापन के साथ होगा। रामनवमीं पर सुबह 9 बजे से श्रीराम महायज्ञ एवं दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। अपरान्ह 3 बजे महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। शतचंडी महायज्ञ में आश्रम के 21 विद्वान एवं श्रद्धालु प्रतिदिन सुबह 9 बजे से 12 बजे तक आहुतियां समर्पित करेंगे। ललिता पंचमी पर ललिता सहस्त्र नामावली से एवं महाअष्टमी पर श्री दुर्गा सप्तशती पाठ से आहुतियां समर्पित कर सौभाग्यवती एवं कन्या पूजन भी होगा।
आश्रम परिसर स्थित हनुमान मंदिर पर 23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन भी होगा। सुबह 5 बजे चोला श्रृंगार एवं नैवेद्य अर्पण, 6 बजे जन्मोत्सव आरती तथा सायं 6 बजे श्रृंगार दर्शन के बाद सायंं 7 बजे महाआरती होगी। रात 8 बजे से सुंदरकांड का सामूहिक पाठ भी होगा