इंदौरधर्म-ज्योतिष

अधिवक्ता संघ द्वारा फांग उत्सव और होली मिलन समारोह का भंव्य आयोजन

अधिवक्ता संघ द्वारा फांग उत्सव और होली मिलन समारोह का भंव्य आयोजन रखा गया

अधिवक्ता संघ द्वारा फांग उत्सव और होली मिलन समारोह का भंव्य आयोजन

आज इंदौर के चौवीथराम स्थित शुंभ कारज गार्डन में अधिवक्ता संघ द्वारा फांग उत्सव और होली मिलन समारोह का भंव्य आयोजन रखा गया वही प्रोग्राम के संयोजक राजेश खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कई वर्षों से होली मिलन समारोह और फांग उत्सव अधिवक्ता संघ द्वारा रखा जाता है जिसमें अधिवक्ताओं का श्रीफल और शाल उढांकर उनका सम्मान भी किया जाता है वही इस फाग उत्सव में सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता और उनके प्रशंषक भी दिखाई दिए

इंदौर के चोइथराम स्थित शुंभ का कांरज गांर्डन में फांग उत्सव और होली मिलन समारोह का भंव्य आयोजन रखा गया जिसमें इंदौर के सभी अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे वही इस फाग उत्सव के संयोजक राजेश खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत कई वर्षों से अधिवक्ता संघ के द्वारा फाग उत्सव और होली मिलन समारोह रखा जाता है जिसमें सभी अधिवक्ताओं का शाल और श्रीपाल देकर संम्मान भी किया जाता है वहीं इस भंव्य आयोजन में भौज के साथ साथ मीठे मीठे भजनों की प्रस्तुति पर सभी अधिवक्ता नाचते थीरक्ते भी दिखाई दिए वही इस आयोजन समिति के अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव घनश्याम गुप्ता , दीपक , जायसवाल , अमित कौल पंकज खंडेलवाल , संजय गायकवाड , राजवर्धन शांन्डील्य , अभिजीत राठौर , महेश लाठी , दीपक आमटे , आशीष जायसवाल , अक्षय गुप्ता योगेश जायसवाल , भूपेंद्र सिंह कुशवाहा , कपिल शर्मा , सौरभ वर्मा , लव हडिया , राहुल जादौन , समीर वर्मा , आशुतोष मोदी , कपिल यादव , मनोज व्यास , सहित कई गणमान्य व्यक्तियो द्वारा इस प्रोग्राम को संजोया गया ।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!