खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

बड़वाह। व्यापारी के साथ हुई लूट का पुलिस ने किया पर्दाफाश….पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले….सभी लुटेरे बड़वाह निवासी निकले…

कपिल वर्मा बड़वाह। व्यापारी के साथ बस में हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया हैं। जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। उल्लेखनीय हैं की बीते दिनों बड़वाह निवासी सुदामा जायसवाल एक व्यापारी है जो काटकुट से बड़वाह आते समय बस आरोपी द्वारा पिस्टल के पिछले भाग से व्यापारी को घायल कर दिया था। जिसके बाद व्यापारी से करीब 1 लाख 80 हजार रुपए की नगदी लुट कर फरार हो गए थे। थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया की 5 अगस्त 2024 को थाना बड़वाह पर सूचना प्राप्त हुई थी। जिसमें नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी सुदामा जायसवाल बड़वाह निवासी के साथ काटकुट से बड़वाह आते समय लक्ष्मी बस के अंदर सिर पर पिस्टल के बट से वार कर 1 लाख 80 हजार रुपए नगदी लूट लेने की घटना हुई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बड़वाह पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा राहगीर व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए बड़वाह एसडीओपी अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक बलरामसिंह राठौर ने नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी के लिए थाना बड़वाह से पुलिस टीम व खरगोन सायबर सेल की टीम को भी लगाया गया। पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल पर आने जाने वाले संभावित सभी रास्तों एवं व्यापारी के काटकुट मे बस मे बैठने के बाद से पूरे रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए।

पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले—— थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया की इस घटना को सुलझाने के लिए घटनास्थल पर आने जाने वाले संभावित सभी रास्तों एवं व्यापारी के काटकुट मे बस मे बैठने के बाद से पूरे रूट पर लगे 200 से भी ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के पश्चात पुलिस टीम के द्वारा कई संदेहियों को चिन्हित किया गया व उनकी पहचान हेतु गठित पुलिस टीम ने मुखबिरों को सक्रिय कर लगाया गया। जिसके बाद घटनास्थल के पास से गुल्ला उर्फ योगेश, मनीष करजले और गोपी उर्फ बाटू भागते हुए दिखे थे। यह तीनों आपराधिक प्रवृत्ति के हैं, इनके द्वारा अपराध सदर की घटना घटित करने की प्रबल संभावना है। सुचना प्राप्त होने के बाद ही पुलिस टीम के द्वारा घटना मे शामिल होने के संदेह के आधार पर गुल्ला उर्फ योगेश, मनीष करजले और गोपी उर्फ बाटू को क्षेत्र मे तलाश कर थाने पर पूछताछ हेतु लाया गया। पुलिस टीम ने थाने पर तीनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर घटना को अपने एक और अन्य साथी जितेंद्र जाट के कहने पर करना स्वीकार किया।

आरोपियों ने ऐसे घटना को दिया अंजाम —— तीनों आरोपियों ने पुलिस टीम को बताया कि, अपराध मे शामिल मास्टरमाइन्ड जितेंद्र जाट ने कुछ दिन पूर्व हम तीनों को बताया था कि, व्यापारी सुदामा जायसवाल जो वृद्ध है, रोज रात को दिनभर की दुकान का गल्ला एक थैली मे लेकर काटकुट से बड़वाह बस से रोज आना जाना करता है, इससे हम लूट करेंगे तो ज्यादा विरोध भी नहीं करेगा। बस इसी जानकारी के आधार पर 05 अगस्त 2024 को हम तीनों ने सुदामा जायसवाल का काटकुट से बड़वाह तक पीछा किया व बस जाम मे फस जाने के कारण मौका पाते ही बस मे घुसकर फरियादी सुदामा जायसवाल को अकेला देखकर उससे रुपयों से भरी थैली छीनने का प्रयास किया। सुदामा जायसवाल द्वारा विरोध करने पर गुल्ला उर्फ योगेश द्वारा पिस्टल के बट से सिर मे मारकर चोट पंहुचाई एवं रुपयों से भरी थैली लूट कर भाग गए एवं जितेन्द्र जाट सहित रुपयों का आपस मे बटवारा कर लिया गया। घटना मे शामिल मास्टरमाइन्ड जितेन्द्र जाट आरोपी मनीष करजले का मौसा है। उसके द्वारा ही पुरी घटना की योजना बनाई गई थी। प्रकरण मे चारों आरोपी पूर्व से आपराधिक गतिविधियों मे लिप्त होकर आपराधिक रिकार्ड भी हैं । योगेश उर्फ गुल्ला पर मारपीट, जुआ खेलने, अवैध वसूली एवं अवैध हथियार रखने के अपराध पंजीबद्ध है कुछ माह पूर्व ही वह जिला बदर से वापस आया हैं वहीं मनीष करजले पर छेड़छाड़, अपहरण कर बलात्कार एवं मारपीट के अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी गोपी उर्फ बाटु पर मारपीट का एक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। वहीं घटना के मास्टर माईंड मे से एक जितेन्द्र जाट पर चोरी एवं मारपीट के अपराध पंजीबद्ध है

आरोपियों के पास से यह हुआ जप्त——-पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों के कब्जे से उनके हिस्से मे आए फरियादी से लूटे गए 40 हजार रुपए नगद, घटना मे प्रयुक्त 1 देशी पिस्टल व 1 जिंदा कारतूस को जप्त किया गया हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के यह हैं नाम —— बड़वाह पुलिस ने जारी किए गए प्रेस नोट में आरोपियों के यह नाम बताए गए। 1. योगेश उर्फ गुल्ला पिता रामेश्वर मालवीय जाति कलाल उम्र 25 वर्ष निवासी नूर नगर टावर बैड़ी बड़वाह, 2. गोपी उर्फ बाटू पिता गबरु जमरा जाति भिलाला उम्र 20 वर्ष निवासी मदरसे के पास टावर बैड़ी बड़वाह, 3. मनीष पिता प्रकाश करजले जाति भिलाला उम्र 25 वर्ष निवासी चारण मोहल्ला टावर बड़वाह हैं।

यह सभी पुलिसकर्मियों का रहा योगदान——इस पूरी कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग अर्चना रावत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बड़वाह बलरामसिंह राठौर, अजय कुमार झा, मोहरसिंह बघेल, अजेश जायसवाल, कपिल अहिरवार, कैलाश चौहान, सुर्या रघुवंशी, विनोद यादव, राहुल गुर्जर, रवि यादव, विनोद जाटव, अमर कुशवाह, दिलीप पाटीदार, शिवेंद्र राजावात, विनोद गुर्जर, दीपेश यादव, योगेश शर्मा, सेराज खान, म.आर. संगीता बघेल व अन्य स्टॉफ तथा सायबर सेल खरगोन के उनि दीपक तलवारे, आशीष अजनारे, अभिलाष डोंगरे, मगनसिंह अलावा, सोनु वर्मा, विजेंद्र वास्केल, सचिन चौधरी का विशेष योगदान रहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!