इंदौरचिकित्सा

लंग स्क्रीनिंग प्रोजेक्ट के तहत मालवा मिल क्षेत्र में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन 

निशुल्क छाती का एक्स-रे किया

लंग स्क्रीनिंग प्रोजेक्ट के तहत मालवा मिल क्षेत्र में निशुल्क जांच शिविर का आयोजन

अमेरिका के डॉक्टर मनोज जैन दे रहे हैं इंदौर के लिए आर्थिक सहयोग

122 लोगों का निशुल्क छाती का एक्स-रे किया गया

इंदौर। राष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर लंग स्क्रीनिंग प्रोजेक्ट के तहत सीईटीआई, राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम, आपी – एसोसिएशन ऑफ अमेरिकन प्रैक्टिशनर्स टू इंडियन ओरिजिन, बॉडी स्कैन डायग्नोस्टिक सेंटर एवं अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें छाती का एक्स-रे,  इसीजी जांच, आंखों की जांच, ब्लड प्रेशर की जांच , शुगर की जांच और अन्य बीमारियों की जांच एवं उपचार बिल्कुल निशुल्क  किए गए। इस दौरान मरीजों को निशुल्क दवाइयां का वितरण भी किया गया,

स्वास्थ्य शिविर में लगभग 350  मरीजों ने निशुल्क जांच एवं उपचार का लाभ लिया, इस स्वास्थ्य शिविर में  अधिकतर मरीजों की संख्या गरीब मजदूरों की थी जिनमें खांसी अथवा छाती से संबंधित  बीमारियां मरीजों में अधिक मात्रा में पाई गई है।
इस दौरान 122 मरीज का निशुल्क एक्सरे किया गया एवं 130 मरीजों की खंखार के नमूने एकत्रित किए गए,

स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने वाले सभी लोगो को टी बी बीमारी के लक्षणों से भी अवगत कराया गया । कैंप में   स्थानीय पार्षद श्रीमती शेफू वर्मा उपस्थित थी

संगीता पाठक ने बताया की संस्था सीईटीआई जिला अक्षय अधिकारी डॉक्टर शैलेंद्र जैन के मार्गदर्शन में मालवा मिल क्षेत्र के लोगों को छाती एवं फेफड़ों से संबंधित बीमारियों से बचने के लिए लन्ग स्क्रीनिंग प्रोजेक्ट चला रही है, जिसके तहत घर-घर जाकर दमा, छाती से संबंधित कोई रोग सीने में दर्द अथवा सीने से संबंधित कोई और समस्या हो तो उनका निशुल्क  एक्स-रे करवाया जा रहा है । प्रोजेक्ट के तहत टीबी, लंग कैंसर एवं छाती में होने वाले गंभीर रोगों से बचाव एवं बीमारी को जल्दी पकड़ने में सहायता मिलेगी

 

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!