सेंधवा कॉलेज में 4 जनवरी को राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित होगी

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में दिनांक 04 जनवरी शनिवार को राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जा रहा है । सेमिनार का विषय धारणीय विकास के लिए हरित कौशल है । सेमिनार म.प्र. शासन, उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल द्वारा प्रायोजित है एवं इसके आयोजक महाविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग और आई. क्यू.ए.सी. प्रकोष्ठ है। सेमिनार में महाराष्ट्र के प्राध्यापक वक्ता की-नोट स्पीकर डॉ. सुनिल पाठक एवं आमंत्रित वक्ता डॉ. अनिल बेलदार तथा बड़वानी से डॉ प्रमोद पंडित उपस्थित होकर विषय प्रतिपादन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक के रूप में डॉ. आर.सी. दीक्षित
अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा इंदौर संभाग व प्रधान सरक्षक डॉ. रैलाश सेनानी अध्यक्ष जनभागीदारी समिति एवं संरक्षक डॉ. वीणा सत्या अग्रणी प्राचार्य बड़वानी भी उपस्थित रहेंगें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी . एस. वास्कले एवं आयोजन समिति के डॉ दिनेश कनाड़े, डॉ महेश बाविस्कर, प्रो मनोज तारे, डॉ विकास पंडित व प्रो इरशाद मंसूरी सहित व्यवस्थापन समिति के समस्त सदस्यों द्वारा अन्य महाविद्यालय के प्राध्यापकों और शोधार्थियो से सेमिनार में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर शोध पत्र प्रस्तुत करने की अपील की है।