विश्व एनजीओ दिवस सेवा सप्ताह, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गांधी हाल मैदान में पौधारोपण
बढ़ती जनसंख्या और ग्लोबल वार्मिंग रोकने व पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक - पं योगेंद्र महंत

विश्व एनजीओ दिवस सेवा सप्ताह, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गांधी हाल मैदान में पौधारोपण
पर्यावरण का संरक्षण और पौधारोपण समाज की सच्ची सेवा – पं.योगेंद्र महंत
बढ़ती जनसंख्या और ग्लोबल वार्मिंग रोकने व पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक – पं योगेंद्र महंत
सामाजिक गतिविधियों में कान्ह नदी सफाई, जल एकत्रीकरण, यातायात सुधार और स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला, संवाद और फाग उत्सव
इंदौर। मानवता की सेवा भगवान नारायण की सेवा समान है , पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण से मानव जीवन में स्वच्छ वातावरण का निर्माण होता है यह भी समाज के लिए सच्ची सेवा के रूप में पौधारोपण को देखा गया है, हरियाली आंखों को सुकून देती है और पौधे हमें ऑक्सीजन हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण में सहभागिता करना चाहिए।
यह बातें पूर्व राज्य मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश सरकार, विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. योगेंद्र महंत ने सोमवार को सुबह मध्य प्रदेश एनजीओ महासंघ सेवा सप्ताह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में कहीं। मध्यप्रदेश एन.जी.ओ महासंघ ने इंदौर जिले में एनजीओ सेवा सप्ताह की शुरुआत कर दी है । इस सेवा सप्ताह की थीम में पर्यावरण स्वास्थ्य व स्वच्छता जिसमें इन कार्यों से सम्बन्धित सेवा सप्ताह में 7 दिन अलग-अलग प्रकार की कार्यक्रम होंगे । यह सेवा सप्ताह 24 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा । इस सेवा सप्ताह का प्रथम दिन पर्यावरण को समर्पित था । जिसकी शुरुआत पर्यावरण में पौधारोपण से की गई । इस पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन इंदौर के मध्य क्षेत्र में स्थित गांधी हॉल में किया गया । इस ऐतिहासिक धरोहर में इस कार्यक्रम की शुरुआत संपूर्ण सात दिवसीय कार्यक्रम के लिए पूजन अर्चन से की गई । ब्राह्मणों के द्वारा पूजन अर्चन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में पं. योगेंद्र महंत पूर्व राज्य मंत्री दर्जा व राहुल जैन जिला संयोजक व्यापारी प्रकोष्ठ बीजेपी व बीजेपी महिला मंडल उपस्थित हुए । इस पूजन अर्चन के पश्चात सभी मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में अन्य सभी गणमान्य सदस्यों द्वारा पौधारोपण की शुरुआत की गई । इस प्रथम दिवस के कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के अन्य जिलों के एनजीओ व इंदौर से बहुत अधिक संख्या में एनजीओ व उनके कार्यकर्ता, गोवाव के वॉलिंटियर्स, एवं अन्य सदस्य भी सम्मिलित हुए ।महासंघ द्वारा 100 से अधिक अशोक के वृक्ष व अन्य पौधों का रोपण किया गया । इसमें महासंघ के अध्यक्ष शशि सातपुते, द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत से अंत तक सभी मुख्य अतिथियों सहित सभी स्वयंसेवी संस्थाओं व गैर सरकारी संगठन का बहुत अच्छे तरीके से संयोजन किया गया ।
यह बोले अतिथि…
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा योगेंद्र महंत द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी सदस्यों, एनजीओ आदि को अपने शब्दों में पर्यावरण को बचाने और पर्यावरण को बढ़ाने के लिए अपने शब्दों में एक वक्तव्य दिया । इस वक्तव्य में उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि हम पर्यावरण पर ध्यान नहीं दे पाए तो आने वाले समय में बढ़ती जनसंख्या के हिसाब से ग्लोबल वार्मिंग बहुत तेजी से बढ़ेगा । जो हमारे आने वाली पीढ़ी के लिए अत्यंत कष्टदायक होता इसी कार्यक्रम में महासंघ के अध्यक्ष शशि सातपुते द्वारा सभी सदस्यों गणमान्य नागरिकों का अभिवादन किया गया इस राहुल जैन द्वारा कार्यक्रम का कार्यक्रम के संबंध में आभार माना । जिसमें उन्होंने सभी इंदौर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में आगामी होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का निवेदन किया । पौधारोपण मे इंदौर फिर एक इतिहास रचने जा रहा है । यूनाइटेड नेशन के लिए यह एक विश्व रिकॉर्ड होगा ।
इनकी रही प्रमुख भूमिका
इस संपूर्ण कार्यक्रम में महासंघ के सदस्यों में रूपेंद्र जैन, राकेश बाथरेे, श्रेयांश जैन, दिलीप कनाडे, विराज, अरुणा, शीतल, प्रणिता, अर्चना गुप्ता, गोवाव के मनीष व आशुतोष, एवं उनके वॉलिंटियर्स की टीम व बहुत अधिक संख्या में समाजसेवी जन, स्कूल के विद्यार्थी, व समाजसेवी संस्थाएं एवं प्रमुख रूप से विश्व ब्राह्मण समाजसंघ पंडित अनंत महंत, सुरेश पाठक राष्ट्रीय सामान्यक अर्पणा जोशी आदि शामी रहे।
यह सप्ताह में सेवा कार्य आयोजन
25 फरवरी… कृष्णपुरा छत्री पर सुबह10 बजे घाट एवं नदी की सफाई पूजन
26 फरवरी… महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिरों में सफाई एवं पूजन
27 फरवरी… राजवाड़ा पर दीप उत्सव आतिशबाजी माँ अहिल्या प्रतिमा पर पूजन माल्यार्पण
28 फरवरी … गांधी हाल में शाम 5:00 बजे फाग उत्सव भजन गायक हरिकिशन साबू सुनाएंगे फाग गीत
1 मार्च को… विजयनगर चौराहे से उज्जैन बाबा महाकाल की नगरी तक रैली
2 मार्च … आनंद मोहन माथुर सभागृह में उत्कर्ष एनजीओ का सम्मान समारोह