सेंधवा। नववर्ष उत्सव कार्यक्रम में बहू-बेटियों ने लिया भाग, तंबोला खेल जागरूकता पर हुई चर्चा

सेंधवा। नव वर्ष के स्वागत व अभिनन्द करने के लिए अग्रवाल समाज महिला मंडल व बहु बेटी मंडल द्वारा अग्रवाल मिडवे होटल में नववर्ष उत्सव कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया। जिसमें डांस व खेल गतिविधियों का आयोजन रख तंबोला खिलाया गया।
अग्रवाल समाज महिला मंडल अध्यक्ष ज्योत्सना अग्रवाल सचिव रानी मंगल, ऊषा तायल ने बताया कि नव वर्ष के आगमन पर नई उमंग के साथ नववर्ष मंगलमय हो इसलिए विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित कर खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर गोवा बीच टीम रखी गई। जिसमे समाज की बहु प्रभारी सोनल गर्ग, दीपिका अग्रवाल, श्वेता तायल, श्वेता अग्रवाल, हर्षिता गर्ग ने अंताक्षरी का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत पांच टीम बनाई गई। जिसमे पांच राउंड खिलाए गए। जिसमें दो टीम विजयी रही। कार्यक्रम में बहु बेटियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर उत्साहित हुई। साथ ही ट्यूनिंग थीम पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मां बेटी की जोड़ी टीम विजय रही। इसके साथ कई प्रकार के गेम भी खिलाकर तंबोला भी खेला गया। कार्यक्रम के तहत समाज की अध्यक्ष अग्रवाल ने वर्ष भर होने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि हमें खुद की सुरक्षा के लिए भी तैयार रहना होगा। हमारे बच्चे आत्म रक्षा कर सके इस हेतु तलवार बाजी व कराते का प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
साइबर क्राइम से बचे-
अध्यक्ष अग्रवाल ने साइबर क्राइम से बचने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से कई अपराध हो रहे हैं। कोई भी ओटीपी मांगे तो पूरी जानकारी लेने के बाद ही ओटीपी शेयर करें। कई तरह के फर्जी कॉल पर भी विश्वास नहीं करते हुए सोच विचार व दूसरे से राय लेकर ही आगे कदम बढ़ाए।
यह रहे मौजूद-
इस अवसर पर समाज की परामर्शदाता किरण तायल, सुशीला अग्रवाल, कार्यकारणी सदस्य संतोष चोमूवाला, मीना गर्ग, मीना अनूप गर्ग, कविता अग्रवाल, श्वेता मित्तल, सारिका अग्रवाल, संगीता मित्तल, गीता सिंघल, लता खंडेलवाल, निर्मला मित्तल, रंजनी तायल मौजूद थी ।