बड़वानीमुख्य खबरे

निवाली; अंतर्राज्यीय हथियार तस्करों से 23 फायर आर्म्स जब्त, दो गिरफ्तार

ऑपरेशन प्रहार के तहत फायर आर्म्स के विरुद्ध बड़वानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना निवाली पुलिस ने अवैध फायर आर्म्स ले जाते हुए राजस्थान के 2 बदमाशों को पकड़ा है। इनके कब्जे से 23 फायर आर्म्स जब्त किए गए है। जिसमें 9 नग पिस्टल, 14 देशी कट्टे, 11 जिन्दा कारतूस, 4 खाली मैग्जीन, दो आईफोन कुल कीमती 3 लाख 14 हजार 7 रुपये जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियारों की तस्करी की जा रही थी, जिसे बड़वानी पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर ने पुलिस टीम को नकद इनाम दिए जाने की घोषणा की है।
निवाली पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी राजपुर श्री आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निवाली उप निरीक्षक रामकृष्ण लौवंशी के नेतृत्व में थाना निवाली की टीम गठित कर मौके पर भेजी गई।


थाना निवाली पुलिस टीम ने बेरियर के आसपास पहुंचकर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए अनुसार दो संदिग्ध बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम शिवम उर्फ शिवा पिता गोपीसिंह रावत उम्र 24 साल, निवासी रूपारेल ग्राम राजौसी पोस्ट भवानी खेडा थाना नसीराबाद जिला अजमेर राजस्थान और इकबाल पिता शंकर खान उम्र 24 साल, निवासी नाडा की बाड़ी ग्राम राजौसी थाना नसीराबाद जिला अजमेर राजस्थान, हाल 23 सेक्टर प्रतापनगर जयपुर राजस्थान बताया।

तलाशी लेने पर मिले हथियार-
दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपी शिवम उर्फ शिवा से एक हस्तनिर्मित देशी पिस्टल, और उसके बैग में 05 पिस्टल, 8 देशी कट्टे, 6 गोली, 02 खाली मैग्जीन, एक मोबाइल आईफोन और नकदी 1700/- रुपये मिली, जबकि आरोपी इकबाल खान से 04 पिस्टल, 6 देशी कट्टे, 5 गोली और 02 खाली मैग्जीन मिली। आरोपियों ने बताया कि ये सभी अवैध हथियार थाना वरला क्षेत्र के उमर्ठी के वीरपाजी नामक व्यक्ति ने उपलब्ध कराए थे। अवैध हथियारों की तस्करी में और भी बदमाशों के संलिप्त होने की संभावना से नकारा नहीं जा सकता, जिस पर बड़वानी पुलिस का ऐसे अपराधियों तक पहुंचने का हर संभव प्रयास जारी है।

कार्रवाई में यह रहे शामिल- पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निवाली उप निरीक्षक रामकृष्ण लौवंशी, सउनि. कमलेश कुशवाह, सउनि. लक्ष्मीकांत मीणा, सउनि. इम्तेशाल मंसुरी, सउनि. आशिष शर्मा, प्रआर. 22 अरविन्द यादव, प्रआर. 58 सुनिल महाजन, प्रआर. 184 संजय भोसले, आर. 269 रवि जाधव, आर. 359 अनिल किराडे, आर. 111 भेरुसिंह मण्डलौई, आर. 376 योगेश, आर. 569 भुरसिंह चौहान, आर. 283 राजेश मण्डलौई, आर. 526 कैलाश चौहान शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर ने पुलिस टीम को नकद इनाम दिए जाने की घोषणा की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!