इंदौरधर्म-ज्योतिष
महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा पत्रकार बंधुओं के साथ होली मिलन समारोह
महापौर सचिवालय

इंदौर। होली के शुभ अवसर पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा मंगलवार को लगातार तीसरे वर्ष पत्रकार बंधुओं के साथ होली मिलन समारोह का सौल्लासपूर्ण मस्तीभरा आयोजन महापौर सचिवालय पर किया गया।आयोजन में बड़ी संख्या में प्रिंट,इलेक्ट्रानिक मीडिया के संपादकों,पत्रकारों, कैमरामैन, फोटोग्राफर ने शरीक होकर लुत्फ उठाया।बीजेपी शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्रवण चावड़ा, मीडिया टीम के रितेश तिवारी, आलोक दुबे, देवकीनंदन तिवारी, शरद व्यास, स्टेट प्रेस क्लब, मप्र अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, वुमंस प्रेस क्लब, मप्र अध्यक्ष शीतल राय प्रमुख रूप से मौजूद थे। गायक कपिल तिवारी ने होली के गीत प्रस्तुत किये।