बड़वानी; चोरी के आभूषण बेचने आए चोर को पुलिस ने पकड़ा

- पिछले दिनों चोरी की वारदात को अंजाम दिया था
बड़वानी। शहर में पिछले दिनों एक सूने मकान में हुई चोरी की वारदात मामले के आरोपी को पुलिस ने सरापफा बाजार से चोरी के आभूषण बेचने के प्रयास के दौरान पकड़ा। पुलिस ने सोमवार शाम को मामले का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए करीब सवा लाख रुपए के सोने के जेवर भी जब्त किए हैं। आरोपी चोरी के जेवर बेचने की फिराक में सराफा बाजार पहुंचा था। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
सूने मकान में की थी चोरी-
शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार, 26 मई को फरियादी अजिक्य पिता मिलंद देवलालीकर निवासी विवेकानंद विहार कॉलोनी बड़वानी ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका एक मकान शहर की सतपुड़ा कॉलोनी में है। जहां से 25 मई की रात्रि में कोई अज्ञात बदमाश दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसा और घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने के जेवर कीमती करीब एक लाख 20 हजार रुपए के चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी राहुल पिता नारायण माली उम्र 27 साल निवासी सिर्वी मोहल्ला ग्राम कल्याणपुरा को चोरी के सोने के जेवरों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इनका रहा योगदान-
कार्रवाई में थाना प्रभारी दिनेशसिंह कुशवाह, उनि दिनिश चौंगड़, सउनि अजीत शेख, प्रआ रामविलास धाकड़, अजमेरसिंह रावत, आरक्षक हितेंद्र, राधेश्याम, सरदार डोडवा का योगदान सराहनीय रहा।
