बड़वानी; जिला पंचायत सीईओ ने किया ग्रामीण विकास विभाग के निर्माण कार्यों का निरीक्षण

बड़वानी से रमन बोरखडे। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी काजल जावला द्वारा 29 मार्च को ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत पंचायतों में हो रहे निर्माण कार्याे का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये
’जनपद पंचायत बड़वानी के ग्राम पंचायत बड़गांव व बड़वानी खूर्द में पीडीएस भवन का निरीक्षण किया गया । जिसमें लेबर टेस्टिंग रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये । ’ऐसे समस्त कार्य जो राशि रूपये 5 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्याे की लेब टेस्टिंग रिपोर्ट अनिवार्य करने के निर्देश दिये गये ।

’ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा नरेगा लेब को प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये ।
’ ग्राम पंचायत बोम्या में निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण के दौरान कालम बिम मानक अनुसार नहीं होने के कारण तोड़कर पुनः बनाये जाने के निर्देश दिये गये ।
’अमृत सरोवर निर्माण कार्य अम्बापानी में पिचिंग कार्य ठीक नहीं होने के कारण कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को 5 दिवस में माप पुस्तिका से मूल्यांकन की जांच करने एवं पुनरू पिचिंग कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये ।
’पाटी अंतर्गत जुनाझीरा ग्राम पंचायत में सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत पुलिया निर्माण का निरीक्षण किया गया। जिसमें क्यूब टेस्ट रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिये गये एवं पुर्नमूल्यांकन कर अतिरिक्त व्यय की वसूली करने के निर्देश दिये गये
