इंदौरधर्म-ज्योतिष
होली एवं रंगपंचमी के आई लाइट वाली नई प्रकार की पिचकारिया

होली एवं रंगपंचमी के आई लाइट वाली नई प्रकार की पिचकारिया
इंदौर। होली एवं रंगपंचमी के आई लाइट वाली नई प्रकार की पिचकरिया। होली का पवित्र त्योहार आदि अनादि काल से मनाया जा रहा। हर वर्ष अनेक प्रकार की डिजाइनो में पिचकारिया बाजार में उपलब्ब्ध।
रानीपुरा स्थित न्यू लक्ष्मी के संचालक हितेश बालचन्दानी ने बताया कि लाइट वाली चार्जेबल पिचकारीया उपलब्ध है। जो 350/₹550/₹, 850/₹ की है। इसके अलावा बच्चों के लिए डारीमोंना, छोटा भीम, टैंक, छोटी बढ़ी पिचकारिया है। पूरे रानीपुरा, सियांगज में ग्राहकों भीड़ दिखाई दे रही।