
इंदौर के एम वाय अस्पताल की पांचवी मंजिल पर डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण
इंदौर। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में इंदौर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ अरविंद घंगोरिया , पंकज श्रीवास्तव रीजनल बिजनेस हेड पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस एवं रोटरी क्लब इंदिरा नगर बेंगलुरू की डारेक्टर सुप्रिया कंधातरी के साथ एम वाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ अशोक यादव की अध्यक्षता में 10 डायलिसिस मशीन का लोकार्पण किया गया l
कार्यक्रम में एम वाय अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट अशोक यादव ने कहा की अस्पताल में पहले से 8 डायलिसिस मशीन थी 10 और मिलकर 18 हो गई है जो सभी कार्य कर रही है डायलिसिस एम वाय मे निशुल्क किया जाएगा l
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अरविंद घनघोरिया ने कहा कि उनका सर्व प्रथम लक्ष्य मरीजों की सेवा करना है और इसके लिए मेडिकल कॉलेज एवं एम वाय अस्पताल कटिबंध है l गरीबों को सस्ता और अच्छा इलाज मिले इसके लिए वह सदैव प्रयास करते रहेंगे । रोटरी क्लब इन्दरा नगर बेंगलुरू पहल फाउंडेशन की तरफ से पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की मदद से 10 डायलिसिस मशीन लगाई गई है l
कार्यक्रम में डा जमरा , डॉ धर्मेंद्र झावर , डॉ जे के वर्मा , श्री पीयूष जैन पुर्व प्रेसिडेंट रोटरी क्लब इंदिरा नगर , पीएनबी बैंक फाइनेंस के मिस्टर सूद , पंकज श्रीवास्तव , डा नीला नहर एवं माय अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित थे l