इंदौरधर्म-ज्योतिष

समाज को सही राह दिखाने वाले धर्मगुरुओं का किया सम्मान धर्मगुरुओं के सम्मान से ही समाज का मान- मंजूर बेग

मस्जिदों के इमाम, हाफिज साहेबान का किया इस्तकबाल और पेश किए तोहफे सभी धर्मगुरु रहे मौजूद

समाज को सही राह दिखाने वाले धर्मगुरुओं का किया सम्मान धर्मगुरुओं के सम्मान से ही समाज का मान- मंजूर बेग

मस्जिदों के इमाम, हाफिज साहेबान का किया इस्तकबाल और पेश किए तोहफे सभी धर्मगुरु रहे मौजूद

इंदौर। रहमत व बरकत वाले पाक (पवित्र), महीने रमजान में स‌द्भाव व भाईचारे की खूबसूरत मिसाल देखने को मिली। सौहार्द की तस्वीरें सामने आ रही हैं वो दिल को सुकून देने वाली हैं। प्रिंस यशवंत रोड़ पर मस्जिदों के इमाम और हफीज़ो का सम्मान मोतियों की माला ओर साफा पहना कर हिन्दू मुस्लिम धर्म प्रमुखों के हाथों हुआ। प्रिंस यशवंत रोड़ स्थित सर्वधर्म संघ दफ्तर पर मुख्य अतिथि शहर काजी डॉक्टर इशरत अली, अरूणानंद महाराज नरसिंह टेकरी के स्वामी वर्धानंद महाराज, अध्यक्ष मंजूर बेग उपाध्यक्ष रियाज़ खान, मोहम्मद अकबर, सूफी माहिर वारसी बाबा की खास मौजूदगी में मस्जिद के इमाम, रमज़ान माह में तरावीह की विशेष नमाज़ में बगैर देखे पूरा कुरआन सुनाने वाले हाफिजों और अज़ान देने वाले मोअज्जिनों का सर्वधर्म संघ के तत्वावधान में नज़राना देकर दस्तारबंदी की गयी। इस मौके पर शहर काजी इशरत अली ने कहा रमजान का पवित्र महीना पूरी इंसानियत के पैगाम के साथ रहमत बनकर आया है। सर्वधर्म संघ के मंजूर बैग ने कहा मस्जिदों में प्रतिदिन पांच वक्त नमाज़ पढ़ाने वाले पेश इमाम, हाफिज साहेबान महीने भर कुरआन सुनाने के साथ देश की खुशहाली के लिए दुआ करते हैं व समाज को सही राह दिखाने वाले धर्मगुरुओं के सम्मान से ही समाज का मान बढ़ता है। ऐसी शख्सियतों का सम्मान कर हमें खुशी मिलती है।

 

इस अवसर पर फातिमा मस्जिद के हाफिज़ मो नदीम रज़वी, ख्वाजा उस्मान हारूनी कमेटी के अध्यक्ष मास्टर सलीम लाईक, हरसिद्धि मस्जिद के हाफिज़ फज़ल अहमद रज़वी, जेल रोड मस्जिद के हाफिज़ ज़मीर साहब, कबूतरखना मस्जिद के हाफिज़ तौकीर रजा, नूरानी नगर फरीदी मस्जिद के मोहम्मद सिराज, ताजी कुंअर मस्जिद जवाहर मार्ग के मौलाना आज़म कादरी, हाफ़िज़ अब्दुल शकूर, पक्की मस्जिद कोयला बाखल के मोहम्मद सरफराज, लोहारपट्टी मस्जिद के हाफिज़ शाहनवाज़, निहालपुरा मस्जिद के मौलाना कमरुद्दीन आदि को तोहफे और नगद नज़राना पेश कर इस्तकबाल किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!