इंदौरधर्म-ज्योतिषब्रेकिंग न्यूज़
केंद्रीय जेल इंदौर में फाग बसंत महोत्सव मनाया

इंदौर। केंद्रीय जेल इंदौर में फाग बसंत महोत्सव मनाया गया।
केंद्रीय जेल अधीक्षक श्रीमती अलका सोनकर ने बताया कि
विशेष रूप से भागीदारी के लिए शहर से आई नाट्य मंडली के द्वारा श्रीकृष्ण राधा फाग नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति दी गई। साथ में आए गायक कलाकारों द्वारा होली के गानों की सदाबहार प्रस्तुति दी गई ।
इस अवसर पर केंद्रीय जेल के बंदीयो द्वारा भी भगोरिया नृत्य से फाग उत्सव में नृत्य प्रस्तुति दी गई इस फाग उत्सव से समस्त केंद्रीय जेल इंदौर में माहौल बसंतमय हो गया!
इस अवसर पर आयोजन में उप जेल अधीक्षक संतोष लाडिया नागर वरिष्ठ परीविक्ष एवं कल्याण अधिकारी अभिषेक दांगी एवं केंद्रीय जेल इंदौर के समस्त अधिकारी कर्मचारीयो की उपस्थिति सराहनीय रही