आयो फागुणीयो कान्हा होली खेला* *पद्मावती वेंकटेश देवस्थान पर फाग उत्सव मना
आयो फागुणीयो कान्हा होली खेला

आयो फागुणीयो कान्हा होली खेला
पद्मावती वेंकटेश देवस्थान पर फाग उत्सव मना
इंदौर। आज बिरज में होली रे रसिया, होलिया में उड़े रे गुलाल डालो जी रंग केसरिया ,आयो फागणियो त्योहार कान्हा होली खेला रे जैसे फागुन के मस्ती भरे भजनों की धुन लगाते भजन सम्राट हरिकिशन साबू भोपू जी और केसरिया रंग एवं फूलों कि बौछार के बीच नृत्य करते श्रद्धालु श्री पद्मावती वेंकटेश देवस्थान विद्या पैलेस कॉलोनी पर आयोजित फाग उत्सव में आनंद उठा रहे थे। स्वामी जी श्री केशवाचार्य जी महाराज की पावन प्रेरणा से हुए इस रंगोत्सव पर श्रद्धालुओं ने जमकर फूलों की होली खेली।
मंदिर समिति के मनोहर सोनी, हरिकिशन साबू, दिनेश अग्रवाल एवं नितिन तापड़िया ने बताया कि भोपू जी के भजनों की धुन की शुरुआत होते ही बसंती फागुन की बयार बहने लगी और और बसंती फागुन के भजनों पर श्रद्धालु इस बयार में मस्त होकर नाचने लगे ।भगवान श्री वेंकटेश बालाजी का रंग बिरंगा श्रृंगार लाल पीले फूलों से किया गया और केसर एवं टेसू से बने रंगों का उपयोग कर बालाजी संग होली भक्तों के द्वारा खेली गई ।स्वामी जी श्री केशवाचार्य जी महाराज की पावन प्रेरणा से आयोजित इस फाग महोत्सव में श्रद्धालु देर रात तक भजनों के रंगों में सरोबार होते रहे इस अवसर पर मोहित कश्यप ,प्रदीप साबू, दिनेश शारदा ,विक्की साबू, सरलाहेड़ा, पदमा सोनी आदि मौजूद थे ।भजन समाप्ति के पश्चात भगवान वेंकटेश बालाजी की आरती हुई एवं गोष्टी प्रसाद का भी वितरण किया गया।