इंदौरधर्म-ज्योतिष

आर्य समाज संचार नगर, इंदौर के तत्वावधान में 42 वां हिंदू सर्वजातीय परिचय सम्मेलन

आर्य समाज संचार नगर इंदौर

आर्य समाज संचार नगर, इंदौर के तत्वावधान में 42 वां हिंदू सर्वजातीय परिचय सम्मेलन

इंदौर। आर्य समाज के 150 वें वर्ष के अवसर पर आर्य समाज संचार नगर इंदौर (मध्यप्रदेश) एवं गुरु विरजानन्द वैदिक ट्रस्ट के तत्वावधान में 42 वां हिंदू सर्वजातीय युवक युवती परिचय सम्मेलन में 300 युवक-युवतियों ने अपना – अपना परिचय दिया। इस परिचय सम्मेलन में इंदौर, देवास, उज्जैन, खंडवा, रतलाम, ग्वालियर, रीवा, सागर, जबलपुर, सतना, नर्मदापुरम, भोपाल आदि मध्यप्रदेश के अतिरिक्त राजस्थान, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश आदि से प्रत्याशीयों ने परिचय देते हुए कहा कि हम सभी अपने योग्य जीवन साथी ढूंढ रहे हैं। अविवाहित युवकों ने विधवा, तलाकशुदा युवतियों में रुचि दिखाई, इस प्रकार लगभग 20-22 रिश्ते तय हुए, सम्मेलन के मुख्य संयोजक उक्त जानकारी आचार्य भानु प्रताप वेदालंकार ने दी।

कैलाश योगी ने बताया कि इस अवसर पर सर्वजातीय परिणय स्मारिका का विमोचन किया। जिसमें अविवाहित प्रत्याशियों के अतिरिक्त विधवा/विधुर, तलाकशुदा, अधिक आयु के प्रत्याशी काफी है। इस परिणय स्मारिका में लगभग 800 प्रत्याशियों के बायोडाटा फोटो है जिससे वैवाहिक संबंध करने में सुविधा होती है। मंच पर परिचय देने वाली युवतियों को सर्वजातीय परिणय स्मारिका निशुल्क दी गयी।

आर्य दिनेश श्रीवास्तव ने बताया कि आर्य समाज का सर्वजातीय परिचय सम्मेलन के दवारा उद्देश्य है कि हिंदू समाज में सर्वजातीय अंतरजातीय विवाह संस्कार हो। तथाकथित जातिवाद दूर हो। हिंदू समाज में रोटी और बेटी का संबंध स्थापित हो। जाति व्यवस्था के स्थान पर वर्ण व्यवस्था स्थापित हो। ऐसा हमारा उद्देश्य विचार है। आईये हम स्वस्थ समाज, वर्ण व्यवस्था को स्वीकार करते हुए दिव्य समाज का निर्माण करें।

मुख्य अतिथि कैलाश खंडेलवाल ने बताया कि आर्य समाज संचार नगर इंदौर द्वारा गत 20 वर्षों से सर्वजातीय परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है एवं सर्वजातीय परिणय स्मारिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है जिसके माध्यम से सैकड़ों अविवाहित, विधवा, विधुर, तलाकशुदा, प्रौढ़, अधिक आयु वालों के वैवाहिक संबंध तय हुए हैं। इस पुनीत कार्य के लिए आचार्य भानु प्रताप वेदालंकार को हार्दिक बधाई देता हूं।

प्रसिद्ध समाजसेवी बलराज सबलोक, सुश्री माया पांडेय, दिनेश शर्मा कवि, विजय गोयल, आर्य दिनेश श्रीवास्तव, मनोज सोनी, माणिक चंद्र देशमुख, रजनीश सिकरवार, श्रीमती गायत्री सोलंकी, यशवंत परमार इंजीनियर, सुमंत कुमार आर्य, विनायक राजपूत, श्रीमती सीमा नायक, पवन राजपूत आदि मुख्य रूप उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!