बड़वाह। पुनासा रोड़ पर ग्राम सुलगांव के समीप कंटेनर व बोलेरो वाहन की भिड़ंत में चार लोगों की मौत…दो गंभीर घायल…

कपिल वर्मा बड़वाह। सनावद के पुनासा रोड़ पर ग्राम सुलगाव के पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे एक कंटेनर व बोलेरो वाहन की भिड़ंत हो गई। घटना में चार लोगों की मौत हो गई है व दो गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही धनगांव थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
व सभी को सनावद सिविल अस्पताल लाया गया। जहा दो लोगों की मौत हो गई वही चार गंभीर घायलों को जिला अस्पताल खंडवा रेफर करने के बाद रस्ते में दो लोगों ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि खंडवा जिले के पुनासा थाना क्षेत्र में ग्राम स्क्तापुर में एक महिला द्वारा जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था।
जिसके बाद महिला को उपचार के लिए सनावद अस्पताल लेकर आ रहे थे। लेकिन रास्ते में ही सड़क हादसा हो गया। मरीज महिला के पति शिवम ने बताया कि उसकी पत्नी शिव कन्या ससुराल में थी। जहां उसने जहर गटक लिया। उसे घायल अवस्था में साडू भाई धर्मेंद्र उसकी पत्नी संगीता व साला पवन एवं 2 अन्य के साथ निजी वाहन से सनावद अस्पताल आ रहे थे।
इस दौरान रास्ते में सुलगांव पेट्रोल पंप के पास उनका वाहन सामने से आते एक कंटेनर से टकरा गया। जिसमें वाहन में सवार धर्मेंद्र और बिट्टू चौहान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं सुकन्या पवन और संगीता सहित वाहन चालक का प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में सभी को खंडवा रेफर किया गया।
अस्पताल से रेफर करने के बाद घायल शिवकन्या और पवन ने रास्ते में दम तोड़ दिया। जिससे घटना में कुल मरने वालों की संख्या 4 हो गई।