विविध

सराफा का फाग उत्सव सम्पन्न हुआ। फाग गीतों पर जमकर नाचे व्यापारी 

इंदौर सोना चाँदी सराफा एसोसिएशन

सराफा का फाग उत्सव सम्पन्न हुआ। फाग गीतों पर जमकर नाचे व्यापारी

इंदौर । होली भारतीरय संस्कृती का प्रमुख महापर्व है।  यह खुशी आनन्द प्रेम ओर एकता का प्रतिक है। माँ  आहिल्या की पावन नगरी में  इंदौर सोना चाँदी सराफा एसोसिएशन द्वारा रंग बिरंगें फाग उतस्व का आयोजन फूटी कोठी चौराहा स्थित दस्तूर गार्डन में सम्पन्न हुआ।

ऐसोसिसिएन के अध्यक्ष हुकमचन्द सेनी, अविनाश शास्त्री बसंत सोनी ने बताया कि फाग गीत , कृष्ण भगवान् के भजन, होली गीत सूफ़ी गायक कपिल पुरोहित ने गाए। वहीं राधा कृष्ण ने मनोहर कारी नृत्यों की प्रस्तुति से उपस्थित लोगो का दिल जीत लिया ओर साथ में नृत्य करने लगे।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जेल अधिक्षक अलका सोनकर, माला सिंह ठाकुर  का सम्मान किया गया
कार्यक्रम में विधायक मालिनी गौड़, जेल अधिक्षक अलका सोनकर, जीतू सोनी, बसंत सोनी, एकलव्य सिंह गोड़, संसद शंकर ललवानी, पार्षद नीता राठौर, पूर्व विधायक सुर्दशन गुप्ता, अविनाश शास्त्री, अमित सोनी, निर्मल वर्मा, अजय लाहोटी, अजय नीमा, मुकेश जैन, सहित अनेक व्यापारीगण उपस्थित थे।

अध्यक्ष हुक्मचंद सोनी ने व्यापरियों से अवहांन किया की बाजार में अपने वाहन खड़े नहीं करें, इससे गहकों को आने में सुविधा होगी । अपने व्यपार व्यवसाय में उन्नति होने की प्रबल सम भावना होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!