बड़वानी; नवरात्रि पर्व के समापन एवं दशहरा त्यौहार के मद्देनजर कलेक्टर ने ली कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बैठक

बड़वानी कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने बुधवार की शाम को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह से नवरात्रि पर्व के समापन एवं दशहरा त्यौहार के मद्देनजर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं शांतिपूर्ण त्यौहार जिले में मनाये जाने हेतु वीसी के माध्यम से बैठक लेकर समीक्षा करते हुए निर्देशित किया। इस दौरान वीसी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद सहित जिले के समस्त राजस्व अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी, जनपद पंचायत के सीईओ, नगर पालिका सीएमओ उपस्थित थे।
बैठक में दिये गये निर्देश
– दशहरा पर्व के दौरान निकलने वाले चल समारोह के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जाये। साथ ही चल समारोह के मार्ग पर विद्युत के तारों एवं सड़कों की मरम्मत का करवाई जाये।
– नवदुर्गा समापन पर की जाने वाली प्रतिमाओं का विसर्जन निर्धारित कुण्ड में ही किया जाये। इसके लिए समस्त नगर निकायों एवं जनपदों में कुण्ड की व्यवस्था की जाये।
– रावण दहन के स्थानों पर आतिशबाजी सावधानी एवं सुरक्षा के साथ विद्युत तारों की स्थिति को ध्यान में रखकर की जाये।
– त्यौहारों के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति बाधित न हो।
– रावण दहन के स्थल पर एम्बुलेंस एवं जिले के चिकित्सालयों में इमरजेंसी चिकित्सा व्यवस्था पूर्ण की जाये।
– दशहरा पर निकलने वाले चल समारोह में धारदार हथियार का प्रयोग न हो यह भी सुनिश्चित किया जाये।
– जिले में निकलने वाली चुनरी यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर यातायात व्यवस्था ऐसी हो जिससे कि न तो यातायात बाधित हो और ना ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा।
– जिले में आयोजित होने वाले भण्डारों में आयोजनकर्ताओं को बताया जाये कि वे खाद्य सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे।
-दशहरा मैदानों पर होने वाली आतिशबाजी में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि पटाखों का डायरेक्शन विद्युत तारों से दूर किया जाये।