इंदौर

राजस्व संग्रहण और उपभोक्ता सेवाओं में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी

मार्च के राजस्व लक्ष्य की पूर्ति के लिए अधीक्षण यंत्री दैनिक समीक्षा करे

इंदौर। मार्च माह प्रारंभ हो चुका है, बिजली कंपनी की आर्थिक सेहत की वर्षभर की रिपोर्टिंग इस माह संग्रहित होने वाले राजस्व के आधार पर ही होगी। इसलिए मार्च में अधीक्षण यंत्री अपने क्षेत्र के राजस्व संग्रहण का लक्ष्य निर्धारित कर दैनिक समीक्षा करे, ताकि माह के अंतिम दिन में स्थिति अनुकूल बनी रहे। उपभोक्ता सेवाओं के लिए भी सभी कर्मचारी, अधिकारी मुस्तैदी से कार्य करे।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) श्री अमित तोमर ने ये निर्देश उच्च स्तरीय मिटिंग में दिए। गुरुवार को कंपनी क्षेत्र के 15 जिलों की मिटिंग लेते हुए उन्होंने कहा कि हम वाणिज्यिक संस्था के अधिकारी है, बगैर लक्ष्य प्राप्त किए संस्था को अच्छी ढंग से चलाना कठिन होता है, अतः सभी देयकों का समय पर भुगतान प्राप्त करे। प्रत्येक बकायादार तक हमारी पहुंच होना चाहिए, ताकि बकाया राशि वसूली जा सके। श्री तोमर ने कहा कि मार्च के लक्ष्य की पूर्ति के लिए विजिलेंस की बकाया राशि भी मदद करेगी, विजिलेंस में 100 करोड़ से ज्यादा की राशि बाकी है। इस अवसर पर नए सब स्टेशनों के निर्माण में लापरवाही बरतने वालों को नोटिस देने, खरगोन में पोल फैक्ट्री का कार्य तेजी से प्रारंभ करने, घर के कनेक्शनों पर दुकान संचालित करने वालों को गैर घरेलू श्रेणी में शामिल करने के निर्देश दिए गए। शाजापुर के अधीक्षण यंत्री श्री सुनील पटेल को सीएम हेल्प लाइन में जिले को सतत अव्वल रखने पर शाबासी दी गई। वित्तीय वर्ष के अंतिम माह ली गई मैराथन मिटिंग में मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य , कार्यपालक निदेशक श्री मनोज झंवर, श्री संजय मोहासे, श्री गजरा मेहता, मुख्य अभियंता श्री पुनीत दुबे, श्री कैलाश शिवा, श्री एसएल करवाड़िया, श्री बीएल चौहान, श्री रवि मिश्रा, शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा, ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा आदि उपस्थित थे।

एमडी ने ये महत्वपूर्ण बातें भी कही

-सभी डाटा अब वीआई डेश बोर्ड से ही निकाले जाएंगे, वे ही मान्य होंगे।

-प्रति जोन, वितरण केंद्र प्रभारी सतत चैकिंग करे, ताकि लॉस घट सके।

-उच्च दाब कनेक्शनों की बिजली मांग तुलनात्मक अधिक हो तो शुल्क वसूले।

-इंदौर में स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है, अन्य शहरों मे भी प्रभावी तैयारी करे।

-सभी कर्मचारी, अधिकारी नियम पालन करे और कार्यालयीन कार्य समय से हो।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!