विविध

अनंत चतुर्दशी चल समारोह के लिए लगेंगे 130 बिजली कर्मचारी….

बजाजखाना क्षेत्र में विशेष कंट्रोल रूम, 50 स्थानों पर ट्रांसफार्मर कवरिंग कार्य

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ओर से अनंत चतुर्दशी गुरूवार 28 सितंबर की शाम निकलने वाली झांकियों के मार्ग पर विशेष कार्य किए जा रहे हैं। शहर के इस अति महत्वपूर्ण आयोजन के लिए करीब 130 कर्मचारी, अधिकारी लगेंगे। इनमें 25 इंजीनियर रहेंगे। झांकी मार्ग का अधीक्षण यंत्री, कार्यपालन यंत्री, उच्चदाब प्रभारी ने पैदल घूमकर निरीक्षण किया एवं बिजली संबंधी जरूरी कार्यों की सूची बनाकर तत्काल कार्य किए जा रहे है। इसमें ट्रांसफार्मर पर कवरिंग करने के साथ ही लाइनों को पर्याप्त ऊचांई पर करने, केबलों को बांधने आदि कार्य शामिल है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर एक सप्ताह का विशेष कार्यक्रम बनाकर झांकी मार्ग पर कार्य किए जा रहे हैं। झांकी मार्ग पर शहर के उत्तर संभाग, मध्य संभाग, पश्चिम संभाग एवं पूर्व संभाग की टीमें मालवा मिल से लेकर बजाज खाना, राजमोहल्ला क्षेत्र तक कार्यरत रहेगी। मिल क्षेत्र, गांधी हाल, पागनिस पागा, डीआरपी लाइन क्षेत्र, बजाज खाना, जेल रोड क्षेत्र, हेमिल्टन क्षेत्र, जवाहर मार्ग, एमजी रोड आदि से संबद्ध फीडरों का मैंटेनेंस किया जा रहा हैं। दक्षिण क्षेत्र से जवाहर मार्ग की ओर झांकी मार्ग के लिए विशेषीकृत पावर सप्लाय का इंतजाम भी रहेगा। अधीक्षण यंत्री ने बताया कि लगभग 50 स्थानों पर वितरण ट्रांसफार्मरों का मैंटेनेंस कर विशेष रूप से कवर लगाए जा रहे हैं। बजाज खाना में बिजली कंपनी का झांकी व्यवस्था के लिए अस्थाई कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। यह अनंत चतुर्दशी की शाम से लेकर अगली सुबह या झांकी समाप्त होने तक क्रियाशील रहेगा।
सीएम हेल्प लाइन में बिजली कंपनी सतत ए श्रेणी में

इंदौर। सीएम हेल्प लाइन 181 पर दर्ज होने वाली बिजली संबंधी शिकायतों के उचित व सर्वमान्य तरीके से निराकरण में एक बार फिर पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी अव्वल रही है। शुक्रवार को भोपाल से जारी सूची में बिजली कंपनी के इंदौर समेत सभी 15 जिले ए श्रेणी में रहे हैं। कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देशानुसार सीएम हेल्प लाइन में दर्ज होने वाली शिकायतों की दैनिक समीक्षा की जाती है। जोन, वितरण केंद्रों की संबंधित कार्यपालन यंत्री समीक्षा करते है, संभागों को संबंधित अधीक्षण यंत्री एवं वृत्त/ जिलों की संबंधित मुख्य अभियंता दैनिक समीक्षा करते हैं। कंपनी मुख्यालय स्तर पर भी सतत समीक्षा की व्यवस्था हैं। मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि समीक्षा के दौरान जिन जिलों में स्थिति पीछे, या कमजोर पाई जाती है, वहां तत्काल सुधार के निर्देश जारी कर दो दिनों में स्थिति सुधारी जाती है। उन्होंने बताया कि शिकायतों के निराकरण में नो टालरेंस की नीति पर कार्य किया जा रहा हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!