चिकित्सा
एस एस अस्पताल में biochemistry का निरीक्षण किया

महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के नवागत अधिष्ठाता डॉ अरविंद घनघोरिया ने ज्वाइन करने के बाद से ही मेडिकल कॉलेज एवं संबद्ध अस्पतालों और एम वाय अस्पताल में गरीब रोगियों के हित में फैसले लेना शुरू कर दिया है, एवं स्वयं अपनी कार्य क्षमता और निष्ठा का परिचय देते हुए अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों में से समय निकालते हुए, को एस एस अस्पताल में biochemistry का निरीक्षण किया ऐवम दिशा निर्देश दिये । इस निरीक्षण मे डीन डॉ अरविंद घनघोरिया के साथ अधीक्षक डा सुमीत शुक्ला , डा सलिल भार्गव,डा शुक्ला तथा टीम के अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।