खरगोन
विधायक श्रीमति सोलंकी ने जनता का माना आभार

भीकनगांव सत्याग्रह लाइव:- विधानसभा क्षेत्र की नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक झूमा सोलंकी ने विधानसभा चुनाव में तिसरी बार विजयश्री मिलने पर भीकनगांव जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम रामपुरा, नरगाव, मालखेडा, मछलगांव, एकतासा पहुंचकर समस्त मतदाता बंधुओ का एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह, पुरणसिंह पटेल, अमरा पटेल खेरदा, कमलेश जायसवाल, मूला भाई, गजानन भाई सरपंच रामपुरा, पुना जी, चिंताराम भाई, किशोर भाई नरगांव, अशोक भाई उप सरपंच नरगाव, कालू भाई, जसवेद दादा, नरेन भाई, कैलाश भाई, भईयालाल भाई मालखेडा, किरेसिग भाई, महेश भाई, गुड्डू भाई, उप सरपंच,ओंकार भाई, ओंकार भाई सिराली, संतोष भाई, धर्मेन भाई, नंदू भाई, सुखलाल भाई प्रहलाद भाई लिंबाजी, उमेंद्र सिंह रमेश भाई एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
