नव नियुक्त डीन डा घंगोरिया ने किया रात दस बजे वार्ड में मरीजों का निरीक्षण

इन्दौर l नव नियुक्त डीन डा घंगोरिया ने किया रात दस बजे वार्ड में मरीजों का निरीक्षण l
इंदौर। डीन डॉक्टर घंगोरिया अत्यंत ही मेहनत कर रहे हैं l डीन ऑफिस के कामकाज निपटाने के बाद डॉ घंगोरिया माय अस्पताल के वार्ड में जाकर मरीजों का हाल-चाल जानने एवं इलाज के दिशा निर्देश भी दे रहे है l डॉ घंगोरिया ने कहा की चिकित्सक होना सौभाग्य की बात है एवं मानव सेवा ही माधव सेवा है l
उन्होंने बताया वह प्राय:अपने मरीज का सर्जरी करने के बाद हाल चाल जानते रहते हैं ऐवम उन्हे गले लगा के डिस्चार्ज करते है l इतना ही नहीं डीन होते हुए भी अपने व्यस्ततम दिनचर्या मे से समय निकाल कर मरीजों की सर्जरी भी कर रहे हैं ऐवम एक शिक्षक होने के भी नाते वह मेडिकल कॉलेज में छात्रों को पढ़ाते भी हैं l
डीन डॉक्टर घंगोरिया ने कहा कि उनका मकसद एम वाय अस्पताल को सबसे उत्कृष्ट बनाना है एवं मरीज को अच्छा इलाज मिल सके यह उनकी पहली प्राथमिकता है l ज्ञात रहे की डीन डॉक्टर अरविंद घनघोरिया एम वाय अस्पताल में प्राय: ओपीडी में मरीज को देखते भी हैं एवं मरीजों की समस्याओं का निदान भी करते हैंl
डीन डॉक्टर घंगोरिया ने कहा उनकी प्राथमिकता सरकार द्वारा जनहित एवं जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सुविधाओं को बेहतर सुचारू रूप से कार्यवाहित एवं सरल बनाना है l इसके साथ ही दवाई उपलब्ध कराना, चिकित्सकों की उपलब्धता जटिल प्रक्रियाओं को सरल बनाना ,मरीज के समय की बचत ,उतर्ष उपचार के साथ ही चिकित्सा के क्षेत्र में नई रिसर्च को बढ़ावा देना एवं अस्पताल को मध्य प्रदेश में अव्वल बनाना हैंl