बड़वाह। निर्मल विद्यापीठ स्कूल में मनाया गया धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस….हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम…

कपिल वर्मा बड़वाह। इंदौर रोड़ स्थित निर्मल विद्यापीठ स्कूल में 15 अगस्त के अवसर पर गुरुवार को स्कूल के प्राचार्य आशीष झा की उपस्थिति में राष्टीय ध्वज को फहराया गया।जिसके बाद बच्चों के राष्ट्रगान के बाद एक से बड़ कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। विद्यालय के प्राचार्य आशीष झा ने संबोधन में कहा की आज के इस दौर में स्वतंत्रता को किस प्रकार कायम रखना होगा इस पर प्रकाश डाला। इस विशेष दिन पर देश के कानून, स्वच्छता और यातायात के नियमों का पालन कर के हम स्वतंत्र भारत के लिए अपना योगदान देने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया।

साथ प्राचार्य ने कहा की जब एक विद्यार्थी तरक्की करता हैं तो एक समाज तरक्की करता हैं और समाज तरक्की करता हैं तो एक प्रदेश तरक्की करता हैं और एक प्रदेश तरक्की करता हैं तो पूरा भारत तरक्की करता हैं। इसी के साथ 15 अगस्त पर पूरे विद्यार्थियों और अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित की। निमाड़ के गौरव निर्मल विद्यापीठ में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा दी गई। संदेशे आते हैं और तेरी मिट्टी में मिल जाऊं जैसे गीतों ने पूरे विद्यार्थियों और स्टाफ को देश प्रेम से ओतप्रोत कर दिया। विद्यार्थियों द्वारा वर्तमान में हो रहे साइबर क्राइम और उससे बचने लिए बहुत ही सुंदर नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें साइबर क्राइम और उनसे होने वाली हानियों के बारे में सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। इस दौरान कार्यक्रम में स्कूल का स्टाफ भी मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन सिम्मी मैम, जसविंदर सिंह भाटिया एवं विद्यार्थियों की टीम ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार विद्यालय के मैडम वैशाली माले ने माना।

