बड़वानी

16 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में मनाया जायेगा विकास पर्व, बड़वानी जिले से होगा विकास पर्व का शुभारंभ

जनसेवा यात्राओं, आम सभाओं और जनता के साथ संवाद के कार्यक्रम आयोजित होंगे

बड़वानी
प्रदेश के सभी जिलों में 16 जुलाई से 14 अगस्त तक विकास पर्व मनाया जायेगा । विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर का दौरा करेंगे । विकास पर्व का शुभारंभ मुख्यमंत्री जी बड़वानी जिले के ग्राम नागलवाड़ी से करेंगे। यहां पर मुख्यमंत्री जी 1173 करोड़ रुपये की लागत से बनी नागलवाड़ी परियोजना एवं 155.72 रुपये करोड़ की लागत से बनी पाटी सिंचाई परियोजना का लोकार्पण कर जनजातीय बाहुल्य जिले को दो महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना प्रदान करेंगे। विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जनसेवा यात्राओं, आम सभाओं और जनता के साथ संवाद के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे ।
विकास पर्व के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज शनिवार को व्हीसी के माध्यम से मंत्रियों, सांसद, विधायकों तथा सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को संबोधित किया । इस दौरान कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के एनआईसी के व्हीसी रूम में प्रदेश के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद श्री गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम सोनी तथा सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे ।
विकास पर्व के दौरान प्रदेश में 83 सीएम राइज स्कूलों का शुभारंभ, नव स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों का भूमिभूजन, राष्ट्रीय राज मार्ग, राज्य राजमार्ग एवं सड़क निर्माण के 21 हजार 900 करोड रुपए से अधिक की लागत से 1 हजार 207 कार्यों का भूमि पूजन भी विकास पर्व के दौरान किया जायेगा । अमृत 2.0 अंतर्गत शहरी पेयजल परियोजनाओं 3 हजार करोड़ रुपए की राशि के कार्यों का शुभारंभ एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लगभग 4 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश भी विकास पर्व में होगा । 10 नवीन महाविद्यालयों का एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत 28 हजार 471 करोड़ की राशि की 15 हजार 450 समूह पेयजल परियोजनाओं का भूमिपूजन भी विकास पर्व के दौरान किया जायेगा ।
करीब एक माह के विकास पर्व के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों का सम्मेलन भी आयोजित किये जायेंगे । इनमें गरीब कल्याण के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री भू अधिकार योजना, दीनदयाल रसोई योजना, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, संबल योजना के विभिन्न शामिल हैं । इसी प्रकार किसान कल्याण अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना तथा महिला सशक्तिकरण, युवा कल्याण, रोजगार एवं स्वरोजगार, कमजोर वर्ग कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुशासन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन भी विकास पर्व के दौरान किये जायेंगे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!