नियमो का उल्लंघन कर, आप कैमरे, चालान व पुलिस से बच सकते है, लेकिन दुर्घटना से नहीं
यातायात नियमो का पालन कीजिये, स्वयं भी सुरक्षित रहिए व दूसरो की भी सुरक्षा का खयाल रखिए

नियमो का उल्लंघन कर, आप कैमरे, चालान व पुलिस से बच सकते है, लेकिन दुर्घटना से नहीं।
यातायात नियमो का पालन कीजिये, स्वयं भी सुरक्षित रहिए व दूसरो की भी सुरक्षा का खयाल रखिए।
इंदौर शहर में सुगम, सुरक्षित व सुखद यातायात हेतु नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त, नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त, यातायात प्रबंधन अरविंद तिवारी के दिशा निर्देशन में यातायात प्रबंधन पुलिस की एजुकेशन विंग द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त हिन्दू सिंह मुवेल की उपस्थिति में पलासिया चौराहा पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे वाहन चालकों को नियमो के महत्व के बारे में समझाया गया। पोस्टर के माध्यम से प्रभावी संदेश दिया कि आप नियमो का उल्लंघन कर कैमरे, चालान, पुलिस से बच सकते है लेकिन दुर्घटना से नहीं। इस दौरान यमराज जी के द्वारा गलत दिशा में वाहन चलाने वालों को नियमो का महत्व बताने के लिए श्रमदान करवाया गया। कई वाहन चालक यमराज जी को देख कर दूर से ही पलट गए। रेड लाइट में खड़े वाहन चालकों को प्रोत्सहित किया गया।
यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात नियमों की जानकारी के पोस्टर, पम्पलेट वितरित किए गए, जिसमें वाहन चालकों से हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते मोबाइल फोन का उपयोग न करने, रेड लाइट का पालन करने, लेफ्ट लेन बाधित न करने, अत्यधिक गति से वाहन नहीं चलाने, नाबालिग को वाहन नहीं चलाने देने आदि नियमों के बारे में बताया गया है।
यातायात मित्रो श्याम सुंदर बिहानी, अरुण घोलप, विशाल शेलके द्वारा मिठाई भी वितरित की गई। नटराज थिएटर की टीम से निष्ठा मौर्य, आयुष शर्मा( यमराज) व एजुकेशन विंग की टीम भी मौजूद रही। आगे भी शहर के विभिन्न चौराहा, मॉल आदि क्षेत्रों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।