स्वरोजगार बनाकर बने उद्यमी-जिला पंचायत अध्यक्ष श्री पटेल

बड़वानी, सत्याग्रह लाइव। शासन के द्वारा स्वरोजगार के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य है युवाओं को रोजागर देकर उनके जीवन स्तर को उंचा उठाना। अतः युवा वर्ग इन शासकीय योजनाओं से लाभान्वित होकर स्वरोजगार अपनाये एवं सफल उद्यमी बने। साथ ही स्वरोजगार के माध्यम से अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करने वाले बने।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल ने उक्त बाते गुरूवार को रोजगार दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को ऋण वितरित करते हुए कही।
इस दौरान कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने भी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा सरकार की योजनाओं से अपना खुद का रोजगार स्थापित करे। एवं अन्य लोगों को भी बताये कि उन्होने शासन की किस योजना से किस प्रकार ऋण प्राप्त किया है। साथ ही युवा ऋण की राशि की मासिक किश्त का भी समय पर भुगतान कर, डिफाल्अर होने से बचे जिससे उन्हे आगामी समय में भी अन्य कार्याे के लिए बैंकों से सुविधापूर्वक ऋण मिल सके।
हितग्राहियों को किया गया ऋण राशि का वितरण
रोजगार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टरेट सभागृह बड़वानी में मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण हितग्राहियो, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियो-कर्मचारियों द्वारा देखा गया। कार्यक्रम के दौरान शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत 2375 हितग्राहियो को 2974.44 लाख रूपये की ऋण राशि के स्वीकृति पत्रो का वितरण किया।
उद्योग विभाग के महाप्रबंधक से प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार को रोजगार दिवस पर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 19 हितग्राहियों को 174.81 लाख रुपये का, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 17 हितग्राहियों को 99.94 लाख रुपये का, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत 7 हितग्राहियो को 74.00 लाख रूपये का, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 35 हितग्राहियो को 45.00 लाख रूपये का, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 371 हितग्राहियों को 52.30 लाख रुपये का, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 17 दीदीयों को 22.17 लाख रुपये का, स्वसहायता समूह बैंक लिंकेज योजना के तहत 21 हितग्राहियो को 48.00 लाख रूपये का, म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की स्व सहायता समूह बैंक लिंकेज योजना के तहत 295 हितग्राहियो को 1604.00 लाख रूपये का, किसान कल्याण एवं कृषि विभाग की समस्त योजनाओं में 63 हितग्राहियो को 14.50 लाख रूपये का, पीएमएमएसव्हाय योजना के तहत 13 हितग्राहियों को 2.99 लाख रुपये का, पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 1489 हितग्राहियों को 744.50 लाख रुपये का, पीएमएफएमई योजना के तहत 8 हितग्राहियो को 21.83 लाख रूपये का, संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत 18 हितग्राहियों को 68.40 लाख रुपये का, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत 2 हितग्राहियों को 2.00 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंत सिंह पटेल, कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कमलनयन इंगले, उपाध्यक्ष श्री राजा परिहार, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक सुश्री नेहा, लीड बैंक मैनेजर श्री संदीप अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही, बैंकों के पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।