बड़वानी; खनिज अधिकारी ने अवैध रूप से संचालन करने पर दो स्टोन क्रेशर को किया सील

बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट
कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशन व एसडीएम बड़वानी एवं प्रभारी जिला खनिज अधिकारी घनश्याम धनगर एवं खनिज निरीक्षक बड़वानी द्वारा 11 जनवरी को ग्राम जामन्या तहसील निवाली मे स्थित क्रेशर मशीनों की जाँच की गई । जाँच में ग्राम जामन्या के सर्वे नंबर 37/10,40/6, 40/7, 40/9/1 रकबा 1.000 हेक्टेयर क्षेत्र मे श्री गिलदार पिता गुलाब बारेला निवासी निवासी पानवा तहसील राजपुर की स्वीकृत खदान का निरीक्षण किया गया।
जाँच मे खदान संचालन द्वारा कई नियमों का उल्लंघन होना पाया गया व स्वीकृत खदान क्षेत्र के अतिरिक्त पत्थर निकालना पाया गया। जिस कारण अवैध उत्तखनन का प्रकरण श्री गिलदार पिता गुलाब बारेला निवासी पानवा तहसील राजपुर एवं पप्पू भूट्टो निवासी जवार गंज सेंधवा के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मौके पर जाँच में पाया गया कि खदान गीलदार बारेला के नाम से स्वीकृत है। परंतु मौके पर संचालन पप्पू भुट्टो नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा हे । इस प्रकार आदिवासी के नाम का उपयोग कर अन्य व्यक्ति द्वारा स्टोन का संचालन किया जा रहा था । साथ ही उत्खनन कार्य स्वीकृत पट्टे से भिन्न क्षेत्र में करना भी पाया गया । इस प्रकार नियमानुसार खदान का संचालन नही किये जाने पर खदान को सील किया गया साथ ही अवैध रूप से उत्खनन का भी प्रकरण दर्ज किया गया ।
इसी प्रकार ग्राम जामन्या के सर्वे नंबर 40/2/1, 37/10 रकबा 1.000 क्षेत्र मे श्री रजत पिता मनोज शर्मा द्वारा बिना स्वीकृत के खदान का संचालन व स्टोन क्रेशर चलाने पर स्टोन क्रेशर को सील किया गया । साथ ही अवैध रूप से खदान का संचालन किये जाने पर अवैध उत्खनन /भण्डारण का प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया।
जिला खनिज अधिकारी द्वारा बताया गया की अवैध रूप से नियमो का उल्लंघन करने वाले अन्य स्टोन क्रेशर संचालकों की भी जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।