सेंधवा; क्वाटर फाइनल मुकाबले में एफसीसी सेंधवा ने नवलपुरा इलेवन को 2 रन से हराया, फाइनल मुकाबले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरूण यादव अतिथि के रूप में शामिल होंगे

सेंधवा के गोई में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, 20 से अधिक टीमों ने लिया हिस्सा, क्रिकेट प्रेमियों का बढ़ा उत्साह
सेंधवा। शहर के समीप गोई गांव में गोई एकता संगठन क्रिकेट क्लब की ओर से रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में बड़वानी जिले सहित आसपास के जिलों और महाराष्ट्र से भी टीमें भाग ले रही हैं। गुलाबी ठंड के इस मौसम में क्रिकेट प्रेमी देर रात तक रोमांचक मैचों का आनंद ले रहे हैं। एक दिन पूर्व हुए क्वाटर फाइनल मुकाबले में एफसीसी सेंधवा ने नवलपुरा इलेवन को 2 रन से हराया।
इसके पूर्व मंडी इलेवन और एफसीसी सेंधवा के बीच मुकाबला हुआ। इसमें एफसीसी ने 31 रन से मैच जीता। दूसरा मुकाबला नवलपुर इलेवन और गवलाघाटी इलेवन के बीच हुआ। नवलपुरा इलेवन ने 32 रन से मैच जीता। तीसरा मैच नवलपुरा इलेवन और एफसीसी सेंधवा के बीच हुआ। एफसीसी सेंधवा ने रोमांचक मैच में दो रन से मैच जीता। एफसीसी की ओर से मंजर बाबा की अच्छी गेंदबाजी रही।
रोजाना तीन मैच –
आयोजक सिलदार सोलंकी ने बताया कि दशहरा मैदान को विशेष रूप से तैयार कर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें 20 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं। रोजाना तीन मैच खेले जा रहे हैं, जो देर रात तक चलते हैं। गुरूवार की रात भी तीन मैच आयोजित हुए। आयोजक सिलदार सोलंकी ने बताया कि 22 नवंबर को इस प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और कसरावद विधायक सचिन यादव ने किया था। पफाइनल मुकाबले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरूण यादव अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

प्रथम पुरस्कार 31 हजार रुपए
टूर्नामेंट में विजेता टीम को 31,000 का प्रथम पुरस्कार और उपविजेता टीम को 15,555 का द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा। मैदान में रात्रिकालीन मैचों के लिए विशेष लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक मैदान पर मौजूद रहते हैं और क्रिकेट का आनंद लेते हैं। यह टूर्नामेंट क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।