इंदौरधर्म-ज्योतिष

अण्णा महाराज का समाज सेवा के साथ मनाया जन्मदिन

अण्णा महाराज का समाज सेवा के साथ मनाया जन्मदिन

इंदौर । उषा नगर स्थित गजासीन शनि धाम के संस्थापक   अण्णा महाराज का गजासीन शनि धाम आयोजन समिति द्वारा महामंडलेश्वर दादू महाराज के सानिध्य में 87 वां जन्मोत्सव समाजसेवा के साथ मनाया गया। धाम से जुड़े भक्तों ने शाल, श्रीफल, पुष्प माला पहनाकर वही नृत्य कर अण्णा महाराज को जन्मोत्सव की बधाई दी ।

पूर्व में सदगुरु दत्त अवतारी नाना महाराज की प्रतिमा का अभिषेक पूजन माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत करी । वहीं 87 विभिन्न धार्मिक पुस्तकों का दान, 87 स्कूल बैग,कंपास,पेन,पेंसिल, रबर,कॉपी,वाटर बॉटल सहित शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया साथ ही अण्णा पर लिखी पुस्तक का नि: शुल्क वितरण भी किया गया। उपस्थित भक्तों ने आरती कर एवं प्रसाद वितरण किया गया।

प्रताप तोलानी, उमेश सोनी, रितेश चौथवानी, आशीष साहू, सन्नी जादम, राहुल बुंदेला, सुमित बालानी सहित कई भक्त उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!