इंदौर

केसरिया ध्वजाओ के साथ जय घोष करते रहे वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाजन

जल , जंगल और जमीन को प्रदूषण मुक्त बनाना होगा


जय गुरुदेव… जय जगद्गुरु रामानंदाचार्य महाराज… जय घोष से गूंज उठा पश्चिम क्षेत्र

 मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शोभा यात्रा में हुए शामिल, जगद्गुरु रामानंदाचार्य महाराज की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, समाजजनों को दी शुभकामनाएं बधाइयां
— यात्रा में सुसज्जित पालकी में रखी प्रतिमा, संत महात्मा का रहा सानिध्य
—बैंड बाजे, घोड़े, ढोल ताशे रहे आकर्षण का केंद्र

इंदौर। पश्चिम क्षेत्र में व्यापक वैष्णव ब्राह्मण समाज इंदौर  ने जगतगुरु रामानंदाचार्य महाराज की जयंती  पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई, विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यात्रा संयोजक पं योगेंद्र महंत के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने प्रोटोकॉल तोड़ काफिला रोका और बड़ा गणपति से पहले  अपनी कार से उतरे, जगद्गुरु रामानंदाचार्य महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और समाज जनों को शुभकामना प्रेषित की। इस अवसर पर जय घोष के नारे से पश्चिम क्षेत्र गूंजता रहा।
शुक्रवार को सुबह 11बजे हंस दास मठ से बैंड बाजा, ढोल ताशे और घोड़े बग्गीयो के साथ जगतगुरु रामानंदाचार्य महाराज की शोभायात्रा शुरू हुई, व्यापक वैष्णो बैरागी ब्राह्मण समाज द्वारा मनाई जा रही जयंती पर शोभायात्रा में सुसज्जित बग्घी पर जगतगुरु रामानंदाचार्य जी महाराज की प्रतिमा को विराजित किया गया था दूसरी बग्घियों  में हंस पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर रामचरण दास जी महाराज, पं.पवन दास महाराज एवं संत समाज आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे यात्रा में शामिल समाज जन जय गुरुदेव , जय जगद्गुरु रामानंदाचार्य महाराज का जय घोष कर रहे थे। व्यापक वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज इंदौर के संरक्षक एवं विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. योगेंद्र महंत ( पूर्व राज्य मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश सरकार) ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के काफिले को गुजरा देख कर आग्रह  किया और मुख्यमंत्री ने भी बड़ी आत्मीय भाव के साथ प्रोटोकॉल तोड़ कार से उतरे और समाज जनो के बीच पहुंचे, मुख्यमंत्री ने जगद्गुरु रामानंदाचार्य महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और समाज जनों को शुभकामना दी इस अवसर पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन  पं योगेंद्र महंत, मंगेश वैष्णव, अध्यक्ष परेश बैरागी , घनश्याम वैष्णव, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रेया वैष्णव आदि ने किया।  शोभायात्रा श्री हंस दास मठ से शुरू होकर बड़ा गणपति, टोरी कार्नर, लोहार पट्टी, भारत माता चौक, कैलाश मार्ग ,अंतिम चौराहा होते हुए पुन: हंस दास मठ पर पहुंची, यात्रा के समापन पर भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।
—पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
व्यापक वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज इंदौर के संरक्षक, विश्व ब्राह्मण समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. योगेंद्र महंत ने संकल्प दिलाया कि आधुनिकता इस दौर  पर्यावरण संरक्षण और धरती माता के संवर्धन करने  की महती आवश्यकता है जल , जंगल और जमीन को प्रदूषण मुक्त बनाना होगा ताकि आने वाली पीढ़ी और समाज  एक बेहतर और प्रदूषण मुक्त व्यवस्था दी जा सके। समाज जनों ने आव्हान को मानते हुए को मानते हुए पेड़ लगाने का संकल्प लिया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!