बड़वानी; निर्वाचन डाटा अपलोड नही करने पर कलेक्टर ने दिया डीडीओ के वेतन रोकने का आदेश

बड़वानी। आगामी समय में लोकसभा निर्वाचन होना प्रस्तावित हैं। निर्वाचन कार्य हेतु कर्मियों के डाटा को एनआईसी के साफ्टवेयर में अपलोड करना हैं उक्त कार्य को करने के लिए विभागीय अधिकारियों को कई बार निर्देश दिये गये। परन्तु अभी भी कई विभागो के डीडीओ के द्वारा कर्मचारियों का डाटा फ्रीज नही किया गया है। अतः जिन विभागो के अधिकारियों द्वारा निर्वाचन कार्य के लिए कर्मियों का डाटा फ्रीज नही किया गया है। उनका फरवरी माह का वेतन आहरित नही किया जाये।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने उक्त बाते सोमवार को आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कही। इस दौरान कलेक्टर ने समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोकसेवा गारंटी अधिनियम में 264 सेवाएं दर्ज है। इन सेवाओं को देने के लिए तहसील मुख्यालयों पर लोकसेवा केन्द्र बने हुए है। परन्तु उनके संज्ञान में आया हैं कि कार्यालयों में ऑफलाइन आवेदन लिये जा रहे है। जबकि संबंधित आवेदन की सेवा अधिनियम में दर्ज है। अतः समस्त अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिनयिम में दर्ज सेवाओं के आवेदन लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से ही उनके कार्यलय में आये। अगर किसी कार्यालय में आवेदन आफलाईन लिये जायेंगे तो संबंधित अधिकारियों पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
प्रधानमंत्री जी के 29 फरवरी के वर्चुअल कार्यक्रम की हो व्यवस्था
29 फरवरी को प्रधानमंत्री जी की वर्चुअल उपस्थिति में भोपाल में राज्य स्तरीय विकास कार्या के भूमिपूजन एवं लोकापार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में लिंक के माध्यम से प्रधानमंत्री जी जुडे रहेंगे। इस दौरान जिले में भी 284 विकास कार्या का भूमिपूजन एवं लोकर्पण किया जायेगा। अतः लाईव कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर विधानसभा स्तर व नगरीय निकायों में किया जाये। इस हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी स्थल का चयन कर सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे,अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय सहित जिला एवं अनुभाग अधिकारी उपस्थित थे।
