शिव कुंज पर मनाया गया भारत पर्व, भारत पर्व में हुई अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां

बड़वानी, सत्याग्रह लाइव। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर संस्कृति विभाग मध्य प्रदेश शासन के माध्यम से प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर भारत पर्व का आयोजन शुक्रवार की शाम को किया गया है ! इसी कड़ी में बड़वानी जिला मुख्यालय पर भारत पर्व का आयोजन आशाग्राम की शिवकुंज टेकरी पर किया गया । जिसके मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेरसिंह सोलंकी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री बलवंतसिंह पटेल, कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद थे । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सभी प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हे प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के कलाकार देवास श्रीमती गीता पराग द्वारा कबीर गायन तथा नेपागनर निवासी श्री मुकेश दरबार ने साथियो के साथ भगौरिया लोकनृत्य की प्रस्तुति दी। वही शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 बड़वानी, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बड़वानी, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़वानी तथा शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी के विद्यार्थियों ने भी अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमांे की प्रस्तुति दी।
