भव्य और विशाल शोभायात्रा से पूरा क्षेत्र धर्ममय हो गया गूंजे भजन, थिरके युवा, भगवान के अपने द्वार आने पर श्रद्धालुओं ने की भावभीनी अगवानी; 8 मार्च को भव्य फाग उत्सव का आयोजन
तिरूपति बालाजी वेंकटेश देवस्थान गुमाश्ता नगर के 28 वें वार्षिकोत्सव के दिन निकली विशाल और भव्य शोभायात्रा

भव्य और विशाल शोभायात्रा से पूरा क्षेत्र धर्ममय हो गया
गूंजे भजन, थिरके युवा, भगवान के अपने द्वार आने पर श्रद्धालुओं ने की भावभीनी अगवानी; 8 मार्च को भव्य फाग उत्सव का आयोजन
इंदौर। भजनों की सुमधुर धुनों पर थिरकते युवा, भव्य सुसज्जित रथ में विराजित भगवान की उत्सव प्रतिमाएं, विशिष्ट वेशभूषा में हाथों से रथ खींचते युवाओं का समूह, बग्घी में विराजित संत प्रवर झालरिया पीठाधीश्वर स्वामी घनश्यामाचार्य महाराज, स्थान – स्थान पर विभिन्न मंचों से हुई प्रभु की अगवानी, स्वामीजी से लोगों ने पाया आशीर्वाद।
तिरूपति बालाजी वेंकटेश देवस्थान गुमाश्ता नगर के 28 वें वार्षिकोत्सव के दिन निकली विशाल और भव्य शोभायात्रा का था। मंदिर परिसर में स्वामी घनश्यामाचार्य महाराज ने एक भव्य श्रृंगारित बग्घी पर विराजित भगवान की उत्सव प्रतिमाओं का पूजन किया। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, शहनाई वादक भी शामिल थे। बैंड की धुन पर भजनों को स्वर लहरियां गूँज रही थी। भजन गायक हरिकिशन साबू भजनों के साथ-साथ देशभक्ति से भरे गीत भी गा रहे थे जिस पर युवाओं का उत्साह देखते ही बनता था।
संयोजक प्रह्लाद सेठ, हंसराज बूब, अनिल काकाणी ने बताया कि महिलाओं की भजन मंडली भी हजारों महिलाओं के समूह के साथ भजन गाते हुए चल रही थी। झालरिया पीठाधीश्वर स्वामी घनश्यामाचार्य स्वयं एक सुसज्जित बग्घी में विराजित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे। पचास से अधिक स्थानों पर स्वामीजी की पदरवानी की गई। इस अवसर पर पुरूषोत्तम पसारी, लक्ष्मण पटवा, अनुराग जाजू, राजकुमार बाल्दी, मनोज चांडक, राघव आगार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
शोभायात्रा के अंत में एक सुसज्जित रथ में भगवान की उत्सव प्रतिमाएं विशेष श्रृंगार कर विराजित थी। भगवान के नयनाभिराम श्रृंगार से लोगों की नजरें ही नहीं हट रही थी। स्थान – स्थान पर भगवान की आरती उतारी गई एवं प्रसाद वितरण किया गया। पूरे शोभायात्रा मार्ग के दोनों ओर हजारो की संख्या में स्त्री – पुरूष कतारबद्ध होकर भगवान की सवारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ज्यों ही रथ वहां पहुँचता समूचा परिसर वेंकट रमणा गोविंदा – श्रीनिवासा गोविंदा के जयघोष से गूंज उठता। शोभायात्रा में बालाजी मित्र मंडल एवं तिरूपति बालाजी मित्र मंडल की महिला कार्यकर्त्ता भजन गाते हुए चल रही थी।
भगवान के रथ को श्रीधर धाम सेवा समिति के युवा वृंद अपने हाथों से खींच रहे थे। सभी युवा धोती व कुर्ता पहने हुए थे। रथ के पूर्व महिलाएं पानी से सफाई करते हुए चल रही थीं। रथ यात्रा मंदिर परिसर से, रणजीत हनुमान मेन रोड, पुनः गुमाश्ता नगर स्कीम नंबर 71, वैष्णव कॉलेज, नाकोड़ा चौराहा, अरिहंत हॉस्पिटल होते हुए पुनः देवस्थान परिसर पर पहुंची। यहाँ पर भगवान की आरती संपन्न हुई व प्रसाद वितरण के साथ उत्सव का समापन हुआ।
8 मार्च को मनेगा इंदौर का सबसे बड़ा फाग उत्सव, भक्तगण खेलेंगे भगवान के साथ फूलों की होली
देवस्थान के मीडिया प्रभारी रामस्वरूप मूंदड़ा ने बताया कि 28 वें वार्षिकोत्सव के तहत शनिवार, 8 मार्च को देवस्थान परिसर में फाग उत्सव मनाया जाएगा। भजन गायक हरिकिशन साबू भोंपू अपने फाग गीतों की अनूठी रसगंगा बहायेंगे।श्रद्धालुगण भगवान के साथ फूलों की होली खेलेंगे। फाग उत्सव का यह आयोजन
रात्रि 8 बजे प्रारम्भ होगा एवं देर रात तक जारी रहेगा।