बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी। प्रशासन गांव की ओर थीम के तहत कलेक्टर ने ग्राम देवला पहुंचकर शासकीय योजनाओं का किया सत्यापन

बड़वानीं।
प्रदेश में 19 से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। और इसके तहत शासकीय अधिकारी-कर्मचारी ग्रामों में जाकर शासकीय योजनाओं का सत्यापन कर ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त कर रहे है। अतः ग्रामीणजन अपने ग्राम में आने वाले अधिकारी-कर्मचारी को ग्राम के संबंध में सही जानकारी एवं ग्राम विकास के संबंध में सुझाव जरूर दे। सुशासन तभी संभव है जब गांव के लोग जागरूक होकर अपने ग्राम के विकास में सहयोग करे।
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने उक्त बाते बुधवार को विकासखण्ड ठीकरी के ग्राम देवला में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से ग्राम की स्कूल, आंगनवाड़ी भवन, शासकीय भवनों, राशन दुकान, सामुदायिक भवन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का सत्यापन ग्रामीणांे के समक्ष किया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम के सचिव की केशबुक देखकर सचिव के कार्य की प्रशंसा भी की। साथ ही उन्हे यह भी निर्देशित किया कि इसी प्रकार का अद्यतन रिकार्ड रखे। ऐसा नही कि अधिकारी का दौरा है तो केशबुक और रिकार्ड अपडेट है। रिकार्ड ऐसा होना चाहिए कि निरीक्षण के लिए किसी भी समय कोई भी आये उसे दिखाने में कोई झिझक या संकोच न हो।
साथ ही ग्राम के पटवारी को चेताया कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार कर ले अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उनके पास जितने भी ग्रामीणों के शासकीय योजनाओं के लाभ से संबंधित प्रकरण है उन्हे तुरंत पूर्ण करे।

ग्रामीणों को दी पेसा एक्ट की जानकारी
सुशासन के तहत कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने ग्रामीणों को पेसा एक्ट के प्रावधानों के साथ-साथ इस एक्ट के तहत गठित होने वाली समितियों एवं समितियों के कार्यो के बारे में भी बताया। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों को बताया कि सरकार ने यह एक्ट ग्राम एवं ग्रामीणों के विकास के लिए बनाया है। जब गांव आपका है तो क्यो ने ग्राम में विकास में आपका भी बराबर का सहयोग रहे। इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम सभा के गठन से लेकर शांति एवं विवाद निवारण समिति, तदर्थ समिति, मातृ सहयोगिनी समिति के गठन के बारे में भी जानकारी ग्रामीणों से प्राप्त की।
अनुपयोगी शासकीय भवनों के उपयोग के दिये सरपंच को निर्देश
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने ग्राम देवला के भ्रमण के दौरान पैदल चलकर ग्राम के शासकीय भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ग्राम के अनुपयोगी सामुदायिक भवन को साफ-सफाई कर उपयोग हेतु बनाने के निर्देश ग्राम के सरपंच श्रीमती निर्मला वास्कले को दिये। उन्होने यह निर्देशित किया कि इस भवन को साफ-सफाई करवाकर ग्राम में होने वाले मांगलिक कार्यो के लिए ग्रामीणों को दिया जाये। जिससे जहां इस भवन का उपयोग हो सकेगा वही ग्रामीणों को शासन की मंशानुसार सामुदायिक भवन की सुविधा भी मिलने लगेगी।

शासकीय हाई स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाया गणित एवं अंग्रेजी विषय
ग्राम देवला के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शासकीय हाई स्कूल पहंुचे। यहां पर कक्षा 9वीं एवं 10 के विद्यार्थियों को कलेक्टर श्री वर्मा ने गणित विषय में ज्यामितीय गणित के बिंदू, रेखा, आयात, वर्ग, लंबाई, चौड़ाई, क्षेत्रफल के बारे में चित्रों के माध्यम से समझाया। इसी प्रकार उन्होने विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय भी पढ़ाया जिसमें विद्यार्थियों को अंग्रेजी ग्रामर के अंतर्गत क्रिया एवं इसके रूप तथा इसका उपयोग कैसे किया जाता है इस बारे में टेंस के माध्यम से समझाया। उन्होने विद्यार्थियों को बताया कि पढ़ाई करो तो ऐसा करो जो जीवनभर याद रहे। रटा-रटाया जीवनभर याद नही रहता है, सीखा हुआ जीवनभर याद रहता है।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अनिल कुमार डामोर, जनपद पंचायत ठीकरी अध्यक्ष श्री मनोहरलाल अवास्या, एसडीएम राजपुर श्री वीरसिंह चौहान, वरिष्ठजन श्री गोविंद तिवारी, श्री दीपक शर्मा, श्री महेश तिवारी, श्री संतोष बघेल, ग्राम के सरपंच श्रीमती निर्मला वास्कले सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं शासकीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!