बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी। पुलिस थाना बड़वानी में 28 अप्रैल को की जाएगी 33 जप्त दो पहिया वाहनों की नीलामी

बड़वानी
पुलिस थाना बड़वानी में धारा 25 पुलिस एक्ट के अंतर्गत जप्त दो पहिया वाहन विभिन्न कंपनियों के जर्जर एवं कबाड़ हालत ने थाना प्रांगण बड़वानी में रखे हुए हैं। थाना प्रभारी बड़वानी द्वारा जप्तशुदा वाहन एवं लावारिस सामान धारा 25 पुलिस एक्ट के अंतर्गत निराकरण हेतु प्रकरण एसडीएम कार्यालय बड़वानी में प्रस्तुत किए गए थे।
बड़वानी एसडीएम श्री घनश्याम धनगर ने पुलिस थाना बड़वानी प्रांगण में 33 वाहनों के संबंध में 3 मार्च 2022 को उद्घोषणा प्रकाशन कर दावा आपत्ति आमंत्रित किए थे। 6 माह की अवधि 3 सितंबर 2022 तक कोई भी दावा आपत्ति पुलिस थाना बड़वानी में नहीं आई। अतः उक्त जप्त दो पहिया वाहनों की निलामी 28 अप्रैल 2023 को पुलिस थाना बड़वानी में की जाएगी।