पालदा मुक्ति धाम में कल पचास हजार शिव भक्तों के लिए होगा भंडारा–शंकराचार्य सहित अनेक संत भी शामिल होंगे
भानपुरा पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ ने किया भंडारे के निमंत्रण पत्र का लोकार्पण

,पलदा मुक्ति धाम में कल पचास हजार शिव भक्तों के लिए होगा भंडारा–शंकराचार्य सहित अनेक संत भी शामिल होंगे
भानपुरा पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ ने किया भंडारे के निमंत्रण पत्र का लोकार्पण – 75 रसोइयों की टीम बनाएगी प्रसाद
इंदौर। पालदा श्मशान घाट स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर का वार्षिक भंडारा मंगलवार 4 मार्च को शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा। महाशिवरात्रि के अवसर पर पिछले 32 वर्षों से मालवा कला अकादमी द्वारा पालदा बस स्टैंड के मैदान पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 50 हजार से अधिक शिव भक्तों के लिए प्रसादी का निर्माण होगा। इस बार जगदगुरू शंकराचार्य भानपुरा पीठाधीश्वर स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ सहित शहर के अनेक धर्माचार्य एवं महामंडलेश्वर भी इस आयोजन को सानिध्य प्रदान करेंगे।
मालवा कला अकादमी के अध्यक्ष मनोज वर्मा एवं अशोक गोयल ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ से लौटे भानपुरा पीठ के शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ को रविवार को इस भंडारे का निमंत्रण पत्र देकर उनके कर कमलों से विमोचन भी कराया गया। इस मौके पर अखंड धाम के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप, संत राजानंद एवं समाजसेवी हरि अग्रवाल भी उपस्थित थे। शंकराचार्यजी के अलावा गजासीन शनि मंदिर के महामंडलेश्वर दादू महाराज, केवड़ेश्वर आश्रम के महामंडलेश्वर धर्मेन्द्र पुरी महाराज एवं सदगुरू अण्णा महाराज सहित अनेक संत-महापुरुषों को भी इस कार्यक्रम का न्यौता दिया गया है। पालदा बस स्टैंड से आने-जाने वाले यात्री और होस्टल में रहने वाले युवा भी इस भंडारे में देर रात तक शामिल होते हैं।
वर्मा ने बताया कि 4 मार्च को सुबह अभिषेक के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा। दोपहर एक बजे यज्ञ, हवन की पूर्णाहुति होगी। इस दौरान मंदिर पर आकर्षक विद्युत एवं पुष्प सज्जा भी की जाएगी। भोजन निर्माण के लिए दो दर्जन से अधिक रसोइयों और हलवाइयों की व्यवस्था की जा रही है। भोजन प्रसादी का क्रम 3 मार्च से ही शुरू हो जाएगा। हलवाइ सहित करीब 75 लोग इस भंडारे में सहयोगी बनेंगे। भंडारे में एक बार में 20 से 25 पंगत लगेगी, जहां 5 हजार लोग एक साथ भोजन कर सकेंगे। अकादमी से जुड़े 200 सदस्य यहां सेवा कार्य करेंगे।